Maruti की इलेक्ट्रिक कार नहीं होगी सस्ती, 10 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत, चेयरमैन ने किया खुलासा

मारुति की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी लेकिन अब कंपनी ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
मारुति की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी लेकिन अब कंपनी ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह 7.5-10 लाख रुपये के बीच होगी। हालांकि आज कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने 31 अगस्त को सालाना आम बैठक (एजीएम) में कहा कि इसकी कीमत बाजार के अपर सेग्मेंट पर होगी। मनीकंट्रोल ने जब इसे लेकर भार्गव से बातचीत की तो उन्होंने इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया लेकिन इसकी पुष्टि किया कि यह 10 लाख रुपये से अधिक हो सकता है। भार्गव ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उत्पादन गुजरात के सुजुकी प्लांट पर होगा और इसे 2024-25 में लाने की तैयारी हो रही है।

Maruti Suzuki India में बड़े बदलाव की तैयारी? चेयरमैन भार्गव ने एजीएम में दिए संकेत

पिछले साल मारुति में ईवी सेग्नेंट को लेकर थी हिचक


पिछले साल के एजीएम में भार्गव ने कहा था कि मारुति सुजुकी इंडिया ईवी सेग्मेंट में तब तक प्रवेश नहीं करेगी, जब तक इसके मुनाफे में आने के आसार नहीं दिखते यानी अच्छी-खासी गाड़ियों की बिक्री की संभावना न दिखे। अब भार्गव ने मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारों को लेकर यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने ईवी पोर्टफोलियो की तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसके अलावा एमजी ऑटो (MG Auto), हुंडई इंडिया (Hyundai India) और किया इंडिया (Kia India) भी ई-कारें ला रही है। ओवरऑल बात करं तो अगले कुछ वर्षों में 25 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली हैं।

Covid New Variant: ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट का बढ़ा खतरा, एक्सपर्ट्स से जानें कि कितना खतरनाक है यह

मारुति की ईवी बैट्री के लिए गुजरात में प्लांट

भार्गव के मुताबिक कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में बेहतर सपोर्ट मिलेगा। शेयरधारकों को उन्होंने बताया कि इसे सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है और यह बैटरी के चलते काफी हद तक स्वदेशी है। सुजुकी मोटर कॉर्प गुजरात में एक बैट्री प्लांट स्थापित कर रही है। मारुति सुजुकी की पैरैंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने हाल ही में गुजरात के हंसलपुर में 7300 करोड़ रुपये से ईवी के लिए ई-एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल बैट्री बनाने के लिए एक प्लांट बनाने का ऐलान किया था। इसका उद्घाजन 28 अगस्त को पीएम मोदी ने किया था।

Tamilnad Mercantile Bank IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 100 साल पुराने बैंक का आईपीओ, इस प्राइस बैंड में कर सकेंगे निवेश

सुजुकी के वैश्विक उत्पादन में बढ़ रही मारुति की हिस्सेदारी

मारुति सुजुकी इंडिया में संगठन के स्तर पर बदलाव हो सकता है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बुधवार को सालाना आम बैठक (AGM) में इसके संकेत दिए। भार्गव ने यह संकेत ऐसे समय में दिया, जब मारुति की भागीदारी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के ओवरऑल वैश्विक बिजनेस में बढ़ी है। दो साल बाद पहली बार हुए फिजिकल यानी ऑफलाइन एजीएम में भार्गव ने कहा कि सुजुकी के वैश्विक उत्पादन में मारुति की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक हो जाएगी। पिछले साल मारुति की हिस्सेदारी 60 फीसदी थी। भार्गव के मुताबिक मारुति अब सुजुकी जापान का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। वह सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी के बयान का हवाला दे रहे थे जिसके मुताबिक सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022 में 28 लाथ गाड़ियां तैयार की जिसमें 16 लाख यानी 60 फीसदी भारत में बनीं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2022 6:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।