China Plane Crash: चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों को ले जा रहा विमान हुआ क्रैश, पहाड़ों में जलकर खाक

China Plane Crash: चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का एक बोइंग 773 विमान गुआंग्शी इलाके के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

अपडेटेड Mar 21, 2022 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का 133 यात्रियों को ले जा रहा एक पैसेंजर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया (File Photo)

Plane Crash in China: चाइना ईस्टर्न (China Eastern) एयरलाइन का 133 यात्रियों को ले जा रहा एक पैसेंजर विमान सोमवार को दक्षिणी चीन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त (China Plane Crash) हो गया। चीन के सरकारी टीवी CCTV ने यह जानकारी दी। हादसे में मृत या घायल हुए लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

CCTV ने बताया कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का एक बोइंग 773 विमान (Boeing 737) गुआंग्शी इलाके के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई है। सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि घटना स्थल के लिए रेस्क्यू टीमें रवाना हो चुकी हैं।

कुनमिंग शहर से भरी थी उड़ान

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, चाइना ईस्टर्न के फ्लाइट नंबर MU5735 ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में आने वाले कुनमिंग (Kunming) शहर के Changshui एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान को 3 बजे तक गुआंगडांग (Guangdong) प्रांत के गुआंगझाउ (Guangzhou) पहुंचना था, लेकिन रास्ते में ही ही हादसा हो गया। हादसे की जगह पर भीषण आग लगने की खबर है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है इस हादसे में मृतकों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।


यह भी पढ़ें- Multicap schemes : इन स्कीम्स ने एक साल में दिया 35% तक का शानदार रिटर्न, जानिए डिटेल

क्रैश हुए बोइंग विमान को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह विमान सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था और एयरलाइन ने इस जून 2015 में खरीदा था। इस विमान में कुल 162 सीटें थीं, जिसमें 12 सीटें बिजनेस और 150 सीटें इकोनॉमी क्लास वाली थीं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 21, 2022 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।