Plane Crash in China: चाइना ईस्टर्न (China Eastern) एयरलाइन का 133 यात्रियों को ले जा रहा एक पैसेंजर विमान सोमवार को दक्षिणी चीन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त (China Plane Crash) हो गया। चीन के सरकारी टीवी CCTV ने यह जानकारी दी। हादसे में मृत या घायल हुए लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।