Multicap schemes : इन स्कीम्स ने एक साल में दिया 35% तक का शानदार रिटर्न, जानिए डिटेल

सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके

अपडेटेड Mar 21, 2022 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
इनवेस्टर्स को Multicap schemes के जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है

Multicap schemes : सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार, इनवेस्टर्स को इनके जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है।

वर्ष 2021-22 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मल्टीकैप स्कीम्स में सुंदरम मल्टीकैप (28 फीसदी रिटर्न) और बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप (26 फीसदी) शामिल हैं, लेकिन इन स्कीम्स में हाल में स्कीम मर्जर भी देखने को मिले थे। अब वित्त वर्ष खत्म होने के करीब है, आइए मल्टीकैप स्कीम्स के इस साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

क्वांट एक्विट फंड


Quant Active Fund ने वित्त वर्ष 2021-22 में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड फिलहाल इनवेस्टर्स की 1,764 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा है। यह फंड अपने सभी फंडों में नियम आधारित निवेश रणनीति का पालन करता है।

Tax saving mutual funds : हर महीने 10 हजार का निवेश 7 साल में हुआ 14.55 लाख, जानिए कैलकुलेशन

महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना

Mahindra Manulife Multicap Badhat Yojana ने वित्त वर्ष 2021-22 में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 972 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है। बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टीआरआई ने इसी अवधि में 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। TRI का मतलब टोटल रिटर्न इंडेक्स है, जिसमें कैपिटल गेंस और डिविडेंड गेंस दोनों शामिल किए जाते हैं।

निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड

Nippon India Multicap Fund : इस फंड ने वित्त वर्ष 2021-22 में 25 फीसदा का रिटर्न दिया है। यह स्कीम में इनवेस्टर्स की 11,284 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है।

महंगे वैल्यूएशन के कारण बाजार के बाहर खड़े निवेशकों के लिए अब है मार्केट में पैसा लगाने का मौका- UTI Mutual Fund के Vetri Subramaniam

इनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड

Invesco India Multicap Fund ने वित्त वर्ष 2021-22 में 19 फीसदी रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क में बढ़त की तुलना में कुछ कम है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 1,696 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप

ICICI Prudential Multicap ने वित्त वर्ष 2021-22 में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 6,255 करोड़ रुपये की एसेट का प्रबंधन करती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 21, 2022 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।