Multicap schemes : सेबी (SEBI) ने मल्टीकैप फंड्स की कैटेगरी की परिभाषा में बदलाव किया है, जिससे सुनिश्चित हो सके कि इन फंडों का कम से कम 25 फीसदी लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स की हरेक श्रेणी में एक्सपोजर सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार, इनवेस्टर्स को इनके जरिए एक ही फंड में मार्केट के विभिन्न सेगमेंट में एक्सपोजर मिल सकता है।
वर्ष 2021-22 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मल्टीकैप स्कीम्स में सुंदरम मल्टीकैप (28 फीसदी रिटर्न) और बड़ौदा बीएनपी पारिबा मल्टीकैप (26 फीसदी) शामिल हैं, लेकिन इन स्कीम्स में हाल में स्कीम मर्जर भी देखने को मिले थे। अब वित्त वर्ष खत्म होने के करीब है, आइए मल्टीकैप स्कीम्स के इस साल के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
Quant Active Fund ने वित्त वर्ष 2021-22 में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड फिलहाल इनवेस्टर्स की 1,764 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन कर रहा है। यह फंड अपने सभी फंडों में नियम आधारित निवेश रणनीति का पालन करता है।
महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना
Mahindra Manulife Multicap Badhat Yojana ने वित्त वर्ष 2021-22 में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 972 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है। बेंचमार्क निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 टीआरआई ने इसी अवधि में 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। TRI का मतलब टोटल रिटर्न इंडेक्स है, जिसमें कैपिटल गेंस और डिविडेंड गेंस दोनों शामिल किए जाते हैं।
निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड
Nippon India Multicap Fund : इस फंड ने वित्त वर्ष 2021-22 में 25 फीसदा का रिटर्न दिया है। यह स्कीम में इनवेस्टर्स की 11,284 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है।
इनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड
Invesco India Multicap Fund ने वित्त वर्ष 2021-22 में 19 फीसदी रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क में बढ़त की तुलना में कुछ कम है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 1,696 करोड़ रुपये की एसेट्स का प्रबंधन करती है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप
ICICI Prudential Multicap ने वित्त वर्ष 2021-22 में 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्कीम इनवेस्टर्स की 6,255 करोड़ रुपये की एसेट का प्रबंधन करती है।