क्या चीन में गलत साबित हुईं इकोनॉमिस्ट्स की आशंकाएं? अगस्त में रिटेल सेल्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में अच्छी ग्रोथ

चीन ने अगस्त महीने में एक साल पहले की तुलना में रिटेल सेल्स में 5.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो रॉयटर्स के 3.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है

अपडेटेड Sep 16, 2022 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
चीन में 16 से 24 वर्ष तक के युवाओं की बेरोजगारी दर अगस्त घटकर 18.7 फीसदी रह गई। हालांकि, यह शहरों में कुल बेरोजगारी दर की तुलना में ज्यादा है, जो अगस्त में 5.3 फीसदी रही

China retail sales, industrial production : चीन को शुक्रवार, 16 सितंबर को इकोनॉमी के मोर्चे पर कुछ अच्छी खबर मिली। चीन में अगस्त महीने के लिए जारी डाटा से पिछले महीने की तुलना में ग्रोथ जाहिर होती है। ये डाटा पूर्व में जारी अनुमानों से काफी बेहतर हैं।

चीन ने अगस्त महीने में एक साल पहले की तुलना में रिटेल सेल्स में 5.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो रॉयटर्स के 3.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है।

ऑटो और फूड्स की बिक्री में सुधार

एक साल पहले की तुलना में अगस्त में केटरिंग सेल्स में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि ऑटो और फूड्स की बिक्री में खासा सुधार दिखा। हालांकि, कॉस्मेटिक्स और होम फर्नीचर ऐसी कुछ कैटेगरीज में शामिल रहे, जिनमें एक साल पहले की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई।


चीन में आ सकती है 2020 से भी बड़ी मंदी, इकोनॉमिस्ट्स सर्वे में जताई गई आशंका

फिजिकल गुड्स की ऑनलाइन सेल्स बढ़ी

सीएनबीसी द्वारा आधिकारिक डाटा के आकलन के मुताबिक, अगस्त में फिजिकल गुड्स की ऑनलाइन सेल्स में 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो जुलाई 10.1 फीसदी ग्रोथ की तुलना में ज्यादा रही।

वहीं एक साल पहले की तुलना में अगस्त में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4.2 फीसदी बढ़ गया, जो रॉयटर्स के एनालिस्ट्स पोल के 3.8 फीसदी अनुमान से ज्यादा रहा।

फिक्स्ड एसेट इनवेस्टमेंट में उछाल

वर्ष के शुरुआती आठ महीनों के दौरान फिक्स्ड एसेट इनवेस्टमेंट 5.8 फीसदी बढ़ गया, जो रॉयटर्स के 5.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा रहा। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग इनवेस्टमेंट सबसे ज्यादा बढ़ा, जो एक साल पहले की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा रहा। इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट में जुलाई की तुलना में कम इजाफा रहा।

अगस्त तक साल के दौरान रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट में 7.4 फीसदी की कमी रही, जो जुलाई में 6.4 फीसदी कम रही थी।

16 से 24 वर्ष तक के युवाओं की बेरोजगारी दर अगस्त घटकर 18.7 फीसदी रह गई। हालांकि, यह शहरों में कुल बेरोजगारी दर की तुलना में ज्यादा है, जो अगस्त में 5.3 फीसदी रही।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2022 10:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।