Covid-19: क्या 90 दिनों बाद दुनियाभर में फिर कहर मचाएगा कोरोनावायरस? चीन की 60% आबादी पर संक्रमण का खतरा, वैज्ञानिक ने दी ये कैसी चेतावनी!

Covid-19: चीन (China) में प्रतिबंध हटने के बाद से अस्पताल पूरी तरह से भर चुके हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है, अगले 90 दिनों में चीन की करीब 60% और पूरी दुनिया की 10% आबादी संक्रमित हो सकती है। साथ ही लाखों लोगों की मौत हो सकती है या ये संख्या डबल भी हो सकती है। ये सिर्फ एक शुरुआत है

अपडेटेड Dec 20, 2022 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
Covid-19: क्या 90 दिनों बाद दुनियाभर में फिर कहर मचाएगा कोरोनावयरस? (FILE PHOTO)

Covid-19: कोरोनावायरस (Coronavirus) क्या एक बार फिर पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला है? क्या एक बार फिर संक्रमण के कारण हमें अपने घरों में बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा? ये सब सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि एक शीर्ष महामारी विज्ञानी और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फेगल-डिंग (Eric Feigl-Ding) ने ऐसा अनुमान लगाया है कि चीन (China) की करीब 60% आबादी और दुनिया की करीब 10% आबादी अगले 90 दिनों में Covid-19 की चपेट में आ सकती है और लाखों की मौत की भी आशंका है।

एरिक फेगल-डिंग के मुताबिक, चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (CCP) का गोला है, "जो संक्रमित हो रहा है, उसे संक्रमित होने दो, जो जिसे मरना है, उसे मरने दो।"

उन्होंने ट्वीट किया, "Thermonuclear Bad- चीन में प्रतिबंध हटने के बाद से अस्पताल पूरी तरह से भर चुके हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है, अगले 90 दिनों में चीन की करीब 60% और पूरी दुनिया की 10% आबादी संक्रमित हो सकती है। साथ ही लाखों लोगों की मौत हो सकती है या ये संख्या डबल भी हो सकती है। ये सिर्फ एक शुरुआत है।"


चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को Covid-19 के कारण दो मौत की जानकारी दी। देश में अधिकारिक तौर पर हफ्तों से कोई मौत नहीं हुई थी। ये सब ऐसे समय पर हो रहा है, जब चीन ने अपनी 'जीरो कोविड पॉलिसी' (Zero Covid Policy) में थोड़ी छूट दी है।

COVID-19: चीन अब स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर दे रहा जोर, पाबंदियां हटने के बाद कोरोना के फिर तेजी से फैलने की आशंका

कई अनऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ितों को परिवार वालों और अंतिम संस्कार का बिजनेस करने वाले कई लोगों का कहना है कि संक्रमण के नए केस की लहर और Covid-19 के कारण होने वाली मौत के मामले लगातार, बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बिजिंग में सोमवार से पहले संक्रमण के कारण मौत के दो मामले सामने आए थे। हालांकि, चीन में 4 दिसंब के बाद से संक्रमण के कारण मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Wall Streer Journal के मुताबिक, बीजिंग में कोरोनावायरस के लिए बनाए गए शवदाहगृह में पिछले दिनों लाशों का अंबार लग गया था।

WSJ की रिपोर्ट के अनुसार, शवदाहगृह में काम करने वाले लोगों के अनुसार, चीन की राजधानी के पूर्वी छोर पर बीजिंग डोंगजियाओ श्मशान घाट में दाह संस्कार और अंत्येष्टि से जुड़े दूसरे संस्कारों के अनुरोधों में उछाल आया है।

Covid-19 से चीन के नींबू किसानों का बढ़ा व्यापार!

जहां एक तरफ चीन में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ ये एशियाई देश देसी नुस्खे और दवाओं का रुख कर रहा है। ऐसे में चीन के नींबू किसानों के व्यापार में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है।

Bloomberg के मुताबिक, एक किसान ने बताया कि 'बाजार एकदम जबरदस्त तेजी पकड़ रहा है।' पिछले हफ्ते में बिक्री बढ़कर 20-30 टन प्रतिदिन हो गई, जो पहले केवल पांच से छह टन थी।

ये किसान चीन के सिचुआन में 130 एकड़ में नीबूं की खेती करता है। अकेले इस प्रांत में चीन के कुल नींबू की 70% खेती होती है।

दरअसल जब से चीन के बड़े शहरों में संक्रमण के मामले की रफ्तार बढ़ी है, तब से ऐसे फल और सब्जियां, जिनमें ज्यादा Vitamin-C होता है, उनकी कीमतों में भी अचानक से बढ़ोतरी हुई है। विटामिन-सी इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होता है।

इसी प्रांत के एक और किसान Liu Yanjing ने कहा, "पिछले चार से पांच दिनों में नींबू की कीमत में काफी तेजी से उछाल आया है।"

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 20, 2022 12:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।