Credit Cards

Disney में जारी रहेगी हायरिंग पर रोक, सीईओ Bob Iger ने किया ऐलान

Disney hiring freeze : पिछले हफ्ते डिज्नी के अचानक बॉब शापेक (Bob Chapek) की जगह Bob Iger को सीईओ बनाने के ऐलान के बाद यह उनकी पहली टाउन हॉल थी

अपडेटेड Nov 29, 2022 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
CEO Bob Iger ने टाउन हॉल में कहा, मुझे लगता है कि चुनौतियों को देखते हुए यह एक समझदारी भरा कदम है और फिलहाल, मेरी इसमें बदलाव की कोई योजना नहीं है

Disney hiring freeze : डिज्नी के नए सीईओ बॉब ईगर (CEO Bob Iger) ने कहा कि सोमवार, 28 नवंबर को अपनी पहली टाउन हॉल मीटिंग के दौरान कहा कि वह अपनी हायरिंग पर रोक को खत्म नहीं करेंगे। ईगर अपनी टाउन हॉल को म्यूजिकल हैमिल्टन के एक गाने का उल्लेख करते शुरू किया। उन्होंने कहा, अब और यथास्थिति नहीं है। लेकिन सूरज उगता है और दुनिया अभी तक घूम रही है। टाउन हॉल को सुनने वाले एक सूत्र के हवाले से यह बात सामने आई है। पिछले हफ्ते डिज्नी के अचानक बॉब शापेक (Bob Chapek) की ईगर को सीईओ बनाने के ऐलान के बाद यह उनकी पहली टाउन हॉल थी। शापेक पिछले लगभग तीन साल से यह पद संभाल रहे थे।

इन वजहों से विवादों से बॉब शापेक

शापेक की अगुआई में डिज्नी को कर्मचारियों के साथ उनके व्यवहार, फ्लोरिडा के विवादित “Don’t Say Gay” कानून पर उनकी प्रतिक्रिया और क्रिएटिव हेड्स से बजट के अधिकार वापस लेने के उनके फैसले को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


ये टॉप 5 पब्लिक सेक्टर बैंक टैक्स सेविंग FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें Interest Rate

इस महीने की शुरुआत में एक मेमो में, शापेक ने हायरिंग पर रोक लगाने, छंटनी और कॉस्ट में कटौती का ऐलान किया था। इस साल डिज्नी के शेयर लगभग 38 फीसदी टूट चुके हैं।

ईगर ने टाउन हॉल में हायरिंग पर रोक के मामले में कहा, मुझे लगता है कि चुनौतियों को देखते हुए यह एक समझदारी भरा कदम है और फिलहाल, मेरी इसमें बदलाव की कोई योजना नहीं है।

पहले 15 साल सीईओ रहे हैं बॉब ईगर

71 वर्षीय ईगर लगातार कह रहे थे कि वह फिर से डिज्नी के सीईओ (Disney CEO) नहीं बनेंगे, लेकिन सोमवार को उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जॉब पर लौटने के लिए “हां, कहना आसान होता है।” उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सही है, क्योंकि वह डिज्नी और उसके कर्मचारियों को प्यार करते हैं। सीएनबीसी की पिछले हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल में बोर्ड मेंबर्स से कहा था कि अब शापेक पर उनका भरोसा नहीं है। इसके साथ ईगर की वापसी का रास्ता साफ हुआ, जो पहले 15 साल तक डिज्नी के सीईओ रह चुके हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।