Credit Cards

US Trump Orders: ट्रंप के फैसलों ने हिला डाला ना! सजा माफी, बॉर्डर सील, WHO से नाता खत्म, नए राष्ट्रपति के नए आदेश

Donald Trump Orders: राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही धड़ा-धड़ एक के बाद एक कई एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने के बाद ट्रंप ने पूरी दुनिया को कुछ इसी अंदाज में कहा होगा- क्यों हिला डाला न? तो चलिए आज एक नजर डालते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के ऐसे ही कुछ हिला देने वाले आदेशों पर...

अपडेटेड Jan 21, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
US Trump Orders: ट्रंप को फैसलों ने हिला डाला ना! सजा माफी, बॉर्डर सील, WHO से नाता खत्म

आपको गणेश गायतोंडे याद है?... हां वही गायतोंडे, जिसे कभी-कभी ये लगता है कि वो ही भगवान है... कुछ ऐसा ही हाल डोनाल्ड ट्रंप का भी लगता है, जिन्होंने कल ही अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और शपथ लेने के तुरंत बाद अपने समर्थकों के लिए एकदम भगवान बन गए। राष्ट्रपति ट्रंप ने कैपिटल हिल हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुए अपने करीब 1500 समर्थकों की सजा माफ कर डाली... अमेरिका को WHO से अलग कर लिया... बॉर्डर सील करने का आदेश दे दिया और US की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी घोषित करने का निर्देश दे दिया।

राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही धड़ा-धड़ एक के बाद एक कई एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने के बाद ट्रंप ने पूरी दुनिया को कुछ इसी अंदाज में कहा होगा- क्यों हिला डाला ना? तो चलिए आज एक नजर डालते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप के ऐसे ही कुछ हिला देने वाले आदेशों पर...

आगे बढ़ने से पहले आपको ये बता दें कि कार्यकारी आदेश यानी Executive Orders संसद से पास कानून के बराबर ही होते हैं, लेकिन इन्हें आगे चलकर भविष्य में आने वाले राष्ट्रपति या कोर्ट पलट भी सकते हैं। ऐसी अटकलें भी हैं कि ट्रंप के कुछ आदेशों को कानूनी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।


कैपिटल हिल हिंसा के आरोपियों की सजा माफ

साल 2021 में हुआ राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के तुरंत बाद अमेरिका के इतिहास में वो हुआ, जो न कभी देखा और न ही कभी सुना... ट्रंप के समर्थक सड़कों पर आ गए और उन्होंने कैपिटल हिल एरिया में जमकर हिंसी की है। ट्रंप और समर्थकों का आरोप था कि इस चुनाव में धांधली हुई है।

इस हिंसा के आरोप में करीब 1500 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनमें से कईयों को लंब सजा भी हुई, लेकिन ट्रंप ने सत्ता में लौटते ही अपने समर्थकों की सजा माफ करने के आदेश पर साइन कर दिए।

पिछले कई मौंकों पर ट्रंप इन गिरफ्तार लोगों को 'बंधक' बताते आए हैं। इस मामले में करीब 600 लोगों पर सरकारी अधिकारियों से मारपीट करने या उनका रास्ता रोकने से जुड़े आरोप भी लगे थे।

WHO से बाहर हुआ अमेरिका

कोरोना महामारी के समय से ही डोनाल्ड ट्रंप World Health Organisation यानी WHO की ओर से उठाए गए कदमों और उसके उपायों की आलोचना करते रहे हैं। ट्रंप ने महामारी के दौरान ही अमेरिका के WHO से बाहर निकलने की तैयारी कर दी थी, लेकिन चुनाव में हार और जो बाइडन के आने के बाद इस फैसले को पलट दिया था।

हालांकि, ट्रंप ने सत्ता में वापसी करने के तुरंत बाद इस फैसले को हरी झंडी दिखाई और US के WHO से बाहर निकलने के फैसले पर हस्ताक्षर किए। इसे ऑर्डर को साइन करते हुए ट्रंप ने कहा, "ओह, ये एक बड़ा फैसला है।"

TikTok पर मेहरबान ट्रंप

कभी एक समय डोनाल्ड ट्रंप TikTok पर बैन का समर्थन करते थे, क्योंकि उसकी पैरेंट कंपनी चीन की है। एक दिन हुआ ये कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के एक वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर अरबों व्यूज मिले, तो उनका हृदय परिवर्तन हो गया।

अब वही ट्रंप हैं और वही TikTok, जिसके लिए उन्होंने एक ऑर्डर पर साइन किए हैं, जिससे टिकटॉक पर प्रतिबंध 75 दिनों के लिए टल गया है।

ट्रंप ने कहा है कि उनके आदेश में टिकटॉक की पैरेंट कंपनी को अमेरिका में पार्टनर खोजने के लिए और समय दिया जाएगा। ताकि वो इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीद सके। ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडन प्रशासन ने TikTok पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था।

मस्क के लिए बना डाला एक नया विभाग

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद से ही हर कोई ये कह रहा है कि ट्रंप की जीत पर पूरी दुनिया में एलॉन मस्क से ज्याद खुश शायद ही कोई होगा। खबरें तो ये भी आईं कि मस्क ने ट्रंप के प्रचार के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। अब बारी ट्रंप की है, तो उन्होंने भी मस्क के लिए एक नया सरकारी विभाग ही बना डाला।

शपथ के बाद ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) बनाने से जुड़े निर्देश पर हस्ताक्षर किए हैं। ये एक नया विभाग होगा, जो सरकारी खर्चे को कम करने के लिए सुझाव देगा। और इसकी अगुवाई अरबपति एलॉन मस्क कर सकते हैं। मस्क को ये डिपार्टमेंट चलाने के लिए 20 कर्मचारियों की एक टीम भी मिली है।

वर्क फ्रॉम होम खत्म

ट्रंप ने एक झटका फेडरल गवर्नमेंट कर्मचारियों को भी दिया है। क्योंकि उन्होंने अब वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को खत्म कर दिया। ट्रंप ने उस दस्तावेज को भी हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत सभी संघीय कर्मचारियों को दफ्तर आकर ही काम करना होगा और उन्हें घर से काम करने की इजाजत नहीं होगी।

इसके अलावा ट्रंप ने सैन्य और कुछ दूसरी भर्तियों के अलावा सभी संघीय नियुक्तियों पर रोक लगाने वाले आदेश पर भी साइन किए हैं। ये रोक ट्रंप प्रशासन के पूरी तरह से कामकाज संभालने तक जारी रहेगी।

अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे

एक बेहद चौंकाने वाले आदेश पर साइन करते हुए ट्रंप ने घोषणा कि अमेरिका में केवल दो ही जेंडर को मान्यता होगी- पुरुष और महिलाएं। इस आदेश से पासपोर्ट और वीजा जैसे सरकारी दस्तावेजों पर सीधा असर देखने को मिलेगा।

इमिग्रेशन के मोर्चे पर ट्रंप ने दिए ये आदेश

- ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने के निर्देश पर हस्ताक्षर कर दिए

- ट्रंप ने उस आदेश पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिससे अमेरिका की शरणार्थियों के पुनर्वास से जुड़ी योजना पर चार महीने के लिए रोक लग जाएगी।

- ट्रंप ने सेना को आदेश दिया है कि वह 'सीमाओं को सील' कर दे।

मेक्सिकों बॉर्डर पर फिर दीवार बनवाएंगे ट्रंप

ट्रंप ने 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद मेक्सिकों की सीमा पर एक दीवार बनाने का आदेश दिया था, जिसका कुछ हिस्सा बन भी गया था, लेकिन ज्यादातर काम अधूरा रह गया था। तब इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी।

अब एक बार फिर ट्रंप ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 'दक्षिणी सीमा पर अतिरिक्त बैरियर के निर्माण' के लिए दोबारा कोशिश शुरू कर दें। हालांकि, ये निर्देश एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप से भारत को होगा नुकसान? राष्ट्रपति बनते ही BRICS देशों को दे दी 100% टैरिफ लगाने की धमकी

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।