Credit Cards

अगर EU ने नहीं छोड़ी जिद तो US यूरोपीय शराब, वाइन और शैंपेन पर लगाएगा 200% टैरिफ, ट्रंप की धमकी

Tariff War: ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय यूनियन ने अमेरिकी व्हिस्की पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। अगर यह टैरिफ तुरंत नहीं हटाया जाता है, तो अमेरिका जल्द ही फ्रांस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधित्व वाले अन्य देशों से आने वाली सभी वाइन, शैंपेन और एल्कोहॉलिक प्रोडक्ट्स पर 200% का टैरिफ लगाएगा

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 10:50 PM
Story continues below Advertisement
यूरोपीय संघ ने अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी व्हिस्की पर प्लान किए गए टैरिफ पर अडिग रहता है तो अमेरिका, यूरोप से इंपोर्ट होने वाली शराब, वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ को यह धमकी दी है। यूरोपीय संघ ने अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूरोपीय संघ इस टैरिफ को 1 अप्रैल से लागू करने जा रहा है।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति को यूरोपीय संघ का यह कदम नागवार गुजरा है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी व्हिस्की पर प्लांड 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा पर अडिग रहता है तो एक नई ट्रेड वॉर छिड़ जाएगी। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यूरोपीय संघ, जो दुनिया में सबसे अधिक शत्रुतापूर्ण और अनुचित टैक्स और टैरिफ लगाने वाली अथॉरिटीज में से एक है, जिसका गठन संयुक्त राज्य अमेरिका का फायदा उठाने के एकमात्र उद्देश्य से किया गया था, ने व्हिस्की पर 50% का बुरा टैरिफ लगा दिया है। अगर यह टैरिफ तुरंत नहीं हटाया जाता है, तो अमेरिका जल्द ही फ्रांस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधित्व वाले अन्य देशों से आने वाली सभी वाइन, शैंपेन और एल्कोहॉलिक प्रोडक्ट्स पर 200% का टैरिफ लगाएगा। यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन कारोबारों के लिए बहुत अच्छा होगा।'

पहले ही कर दिया था जवाब देने का ऐलान


ट्रंप ने बुधवार को ही संकेत दे दिया था कि वह इस मामले में भी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं। ट्रंप ने अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में रिपोर्टर्स के साथ चर्चा में यूरोपीय संघ के कदम पर कहा था, ‘‘बेशक मैं इसका जवाब दूंगा।’’ इस साल जनवरी में दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप कनाडा, मेक्सिको, चीन और भारत जैसे देशों पर अधिक टैरिफ लगाने की घोषणाएं करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिका अब किसी भी दूसरे देश की ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ के बराबर ही टैरिफ लगाएगा।

कोरोनावायरस गलती से चीन की लैब से लीक होने की 80-90% संभावना', जर्मनी की जासूसी एजेंसी ने फिर छेड़ा कोविड के ओरिजिन का मुद्दा

एक अलग पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका में मुक्त व्यापार नहीं है। हमारे पास "बेवकूफी भरा व्यापार" है। पूरी दुनिया हमें लूट रही है!!!' ट्रंप के कदमों से दुनिया भर में ट्रेड वॉर गहराने के आसार बनते हुए दिखने लगे हैं। इसकी वजह यह है कि प्रभावित देशों ने भी जवाबी कदमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।