Elon Musk का Google के कोफाउंडर की वाइफ से था अफेयर, इसीलिए टूटी पुरानी दोस्ती, जानिए हकीकत

एलॉन मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल (Google) के फाउंडर सर्गेई बिन (Sergey Brin) की पत्नी के साथ कुछ समय तक अफेयर रहा। इसके चलते दोनों के बीच इस साल तलाक की नौबत आ गई

अपडेटेड Jul 25, 2022 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को ट्विटर की रद्द हुई डील को लेकर इन दिनों के एक कानूनी लड़ाई से जूझना पड़ रहा है। इस बीच यह खुलासा हुआ है

Elon Musk : एलॉन मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल (Google) के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी के साथ कुछ समय तक अफेयर रहा। इसके चलते दोनों के बीच इस साल तलाक की नौबत आ गई। इसी वजह से दोनों अरबपतियों की पुरानी दोस्ती भी टूट गई। वाल स्ट्रीट जरनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को ट्विटर की रद्द हुई 44 अरब डॉलर डील को लेकर इन दिनों के एक कानूनी लड़ाई से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा मस्क को बिजनेस को लेकर भी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इस बीच यह खुलासा हुआ है।

पुराने दोस्त रहे हैं ब्रिन और मस्क


ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क 240 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और ब्रिन 95 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के आठवें सबसे बड़े अमीर हैं।

ब्रिन और मस्क अमेरिका के सबसे चर्चित अरबपतियों में शामिल होने के साथ पुराने दोस्त भी रहे हैं। मस्क ने कहा कि वह वर्षों से सिलिकन वैली में ब्रिन के घर पर नियमित रूप से जाते रहे हैं।

ऋषि सुनक ने चीन को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया, कहा-पीएम बना तो चीन को रास्ते पर ला दूंगा

2008 की मंदी में ब्रिन ने की थी मस्क की मदद

ब्रिन ने 2008 की आर्थिक मंदी के दौरान टेस्ला के लिए मस्क को 5 लाख डॉलर दिए थे। उस समय कंपनी को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए जूझना पड़ रहा था। वर्ष 2015 में मस्क ने ब्रिन को टेस्ला की एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स भी दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, हाल के महीनों में दोनों अरबपतियों और उनकी टीमों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्रिन ने अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स को मस्क की कंपनियों से अपने व्यक्तिगत निवेश बेचने के लिए कहा है।

इस साल जनवरी में फाइल किया था डायवोर्स केस

ब्रिन ने इस साल जनवरी में “भारी मतभेदों” के चलते निकोल शानाहन (Nicole Shanahan) से डायवोर्स के लिए केस फाइल किया था। ब्रिन ने कुछ समय तक रहे इस अफेयर की जानकारी होने पर डायवोर्स का मुकदमा दायर किया था।

Rahul Bhatia : 5 रुपये के Parle-G के साथ चाय पीते नजर आए यह अरबपति, लोग बोले-मजा गया

शानाहन के एक नजदीकी शख्स ने कहा कि इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में ब्रिन और उनकी पत्नी अलग हो गए थे, लेकिन दोनों साथ-साथ रह रहे थे। ब्रिन ने दोनों के अलग होने की तारीख 15 दिसंबर, 2021 बताई है।

इस मसले पर ब्रिन के वकील ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, मस्क की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वहीं शानाहन की एक स्पोक्सवुमैन ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2022 10:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।