IndiGo MD Rahul Bhatia: अरबपति छोटे-छोटे पलों का लुत्फ उठाते कम ही नजर आते हैं, जो आम आदमी के लिए रोजमर्रा की बातें होती हैं। इंडिगो के कोफाउंडर और एमडी राहुल भाटिया भी हाल में सार्वजनिक रूप से कुछ ऐसा करते नजर आए। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर उनकी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह हवाई सफर के दौरान चाय के गिलास में परलेजी बिस्किट को डुबोकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
राहुल भाटिया की कितनी है नेटवर्थ
पारलेजी भारत में घर-घर में जाना पहचाना बिस्किट ब्रांड है। इसके 5 रुपये के पैकेट की देश में खूब बिक्री होती है।
वहीं, फोर्ब्स के मुताबिक, राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया की रियल टाइम नेटवर्थ लगभग 4.7 अरब डॉलर (लगभग 38,000 करोड़ रुपये) है।
उनके साथी पैसेंजर और द प्रिंट के एडिटर वाईपी राजेश ने यह फोटो खींची है और ट्विटर पर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है।
राजेश ने ट्वीट किया, “इससे पता चलता है कि 57 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एक सफल एयरलाइन खड़ी करने के लिए आपको रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) या विजय माल्या (Vijay Mallya) बनने की जरूरत नहीं होती है।” दोनों बिजनेस टायकून को अपनी भव्य और लग्जरी जीवनशैली के लिए जाना जाता है।
शालीनता से क्रू के हर निर्देश का किया पालन
राजेश ने कहा कि भाटिया ने नियमित पैसेंजर्स की तरह फ्लाइट क्रू के निर्देशों का पालन किया। उन्होंने लिखा, “क्रू ने सामान्य रूप से डेमो दिया और उन्होंने (भाटिया ने) उनकी बात को ध्यान से सुना और क्रू ने उतरते समय लैपटॉप को सीट की पॉकेट में रखने के लिए कहा। उन्होंने ऐसा किया भी।”
14,000 से ज्यादा मिले लाइक
राजेश के ट्वीट को ट्विटर पर 14,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, हर कोई पारले-जी (Parle-G) को प्यार करता है। एक अन्य यूजर ने कहा, वह भी चाय के साथ। निश्चित रूप से यह बेहतरीन जोड़ी है।