IndiGo क्या पैसेंजर से Cute होने की फीस ले रही है, जानिए क्या है इस वायरल मेसेज का सच

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने एक यात्री से 'क्यूट फीस (Cute Fees)" के नाम पर 100 रुपये वसूले हैं, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने बताया यह क्या चार्ज है

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 1:14 AM
Story continues below Advertisement
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्री से वसूला 'क्यूट फीस

क्यूट होने के कोई पैसे नहीं लगते, लेकिन अगर आप किसी फ्लाइट का टिकट खरीद रहे हैं तो हो सकता है कि आपको क्यूट होने के लिए टैक्स देना पड़े। एक यात्री ने हाल ही में ट्विटर पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के टिकट का बिल शेयर किया है। बिल में यात्री से 'क्यूट फीस (Cute Fees)" के नाम पर 100 रुपये वसूले गए हैं, जिसने सोशल मीडिया पर काफी लोगों को ध्यान खींचा।

टि्वटर पर शांतनु नाम के एक यात्री ने लिखा, "मुझे पता है कि उम्र बढ़ने के साथ मैं और भी क्यूट होता जा रहा हूं. लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि इंडिगो इसके लिए चार्ज वसूलेगी।"

शांतनु के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-


यह भी पढ़ें- Adani ग्रुप की 3 कंपनियों में डिविडेंड पाने का इस हफ्ते आखिरी मौका, 250% तक मिलेगा लाभांश, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?

देखते ही देखते ही शांतनु का यह ट्वीट वायरल हो गया और लोग इसमें कमेंट करके मजे लेने लगे। सिमरन वालिया नाम के एक यूजर्स ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "इस नए चार्ज के वजह से ही बस मैं इंडिगो में फ्लाइट बुक करना पसंद नहीं करती हूं। क्योंकि मेरे लिए ये 20 हजार होगा जो फ्लाइट के फेयर से भी ज्यादा है।"

क्या है क्यूट फीस

सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद इंडिगो ने इस मामले में एक बयान जारी कर बताया कि इस क्यूट का मतलब, इंसान के सुदरंता या मासूमियत से नहीं है। दरअसल CUTE Fee का अर्थ है कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (Common User Terminal Equipment) फी। एयरपोर्ट पर मेटल डिडेक्टिंग मशीन से पैसेंजर की जांच की जाती है, तो उसका चार्ज भी क्यूट फी में शामिल होता है। इसी तरह पैसेंजर एस्केलेटर या अन्य उपकरणों का उपयोग करते हैं, उसका चार्ज भी क्यूट फी में लिया जाता है। इंडिगो ने भी एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) सर्विस के उपयोग के लिए चुनिंदा एयरपोर्ट पर क्यूट चार्ज लगाया जाता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 11, 2022 11:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।