अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर एलॉन मस्क चाहें, तो वह सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक खरीद सकते हैं। हालांकि, ये फैसला पूरी तरह से टेस्ला के CEO के ऊपर ही निर्भर है। अमेरिका के 170 मिलियन यानी करीब 17 करोड़ यूजर इस शॉर्ट वीडियो ऐप को चलाते हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले इस पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया गया।
हालांकि, ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए और Tiktok पर लगा बैन 75 दिनों के लिए टाल दिया गया। ट्रंप ने कहा कि इस आदेश से Tiktok की पैरेंट कंपनी को अमेरिका में पार्टनर खोजना का और समय मिल जाएगा, ताकि वो इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीद सके।
TikTok के सामने अब एक ही रास्ता
दरअसल कुछ समय पहले ही अमेरिका में एक कानून लागू हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चाइनीज कंपनी बाइटडांस को Tiktok को अमेरिका के किसी बिजनेस पार्टनर को बेचना होगा या फिर इसे हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
Bloomberg News ने पिछले हफ्ते बताया था कि चीन के अधिकारी अमेरिका में टिकटॉक का मालिकाना हक मस्क को बेचने के ऑप्शन पर भी चर्चा कर रहे थे। हालांकि, कंपनी ने इससे इनकार किया है।
अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि चीन की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के तहत अमेरिकियों के डेटा का दुरुपयोग होने का खतरा था। मंगलवार दोपहर तक अमेरिका में Apple और Android डिवाइसों पर Tiktok डाउनलोड नहीं हो रहा था।
अगर वह इसे खरीदना चाहते हैं, तो...
मंगलवार को जब पत्रकारों से पूछा गया कि क्या वह इसके लिए राजी हैं कि मस्क Tiktok प्लेटफॉर्म खरीद ले, तो इस पर ट्रंप ने कहा, "अगर वह इसे खरीदना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं।"
ट्रंप ने कहा, "मैंने टिकटॉक के मालिकों, बड़े मालिकों से मुलाकात की है। इसलिए, मैं किसी से यह कहने के बारे में सोच रहा हूं कि इसे खरीदें और आधा अमेरिका को दें।"
फ्री स्पीच के समर्थकों ने Tiktok पर प्रतिबंध का विरोध किया है, जिसे अमेरिकी कांग्रेस की ओर से पारित और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के साइन वाले कानून के तहत बैन करने का ऐलान किया गया था।