अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 19 मार्च को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेगा। फेडरल रिजर्व की यह पॉलिसी ऐसे वक्त आ रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से उथलपुथल मची हुई है। फेडरल रिजर्व की एफओएमसी की दो दिन की बैठक 18 मार्च से शुरू हो रही है। अनुमान है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कहा है कि ज्यादातर इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल इंटरेस्ट रेट को 4.25-4.50 फीसदी के स्तर पर बनाए रखेंगे।