'जब ट्रंप, मेलोनी और मोदी बोलते हैं तो...': वामपंथियों पर क्यों भड़कीं इटली की प्रधानमंत्री? वीडियो हुआ वायरल

Giorgia Meloni Speech: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पूरी दुनिया के वामपंथी नेताओं को पाखंडी करार दिया है। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि दुनियाभर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेरे जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से सारे लेफ्टिस्ट नेता परेशान हो गए हैं। इतालवी प्रधानमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

अपडेटेड Feb 23, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Giorgia Meloni Speech: इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों की तीखी आलोचना की है

Giorgia Meloni Speech: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुनियाभर के वामपंथी नेताओं पर निशाना साधते हुए कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से घबराए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि वामपंथियों द्वारा की जा रही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और खुद उनकी आलोचना को लेफ्ट का दोहरा मापदंड बताया। रविवार को वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) 2025 में बोलते हुए मेलोनी ने ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की जमकर तारीफ की। जबकि वामपंथी नेताओं पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया। लेकिन जब आज ट्रंप, मेलोनी और यहां तक कि मोदी बात करते हैं, तो वे इसे लोकतंत्र को खतरा बताते हैं। मेलोनी ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है। हमें इसकी आदत पड़ गई है।

मेलोनी ने कहा, "वामपंथी घबराए हुए हैं और ट्रंप की जीत के साथ उनकी चिड़चिड़ाहट उन्माद में बदल गई है...न केवल इसलिए कि रूढ़िवादी जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि रूढ़िवादी वैश्विक स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।" इतालवी पीएम ने दोहरे मापदंड का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि किस तरह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की 1990 के दशक में वैश्विक उदारवादी नेटवर्क बनाने के लिए तारीफ की गई थी। जबकि ट्रंप, वो स्वयं, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया जाता है।


पीएम मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रशंसा करते हुए तर्क दिया कि उदारवादी दक्षिणपंथी नेताओं के उदय से तेजी से निराश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। इटली के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हम पर जितना भी कीचड़ उछालते हैं, उसके बावजूद नागरिक उन्हें वोट देते रहते हैं। क्योंकि हम स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं। हम अपने राष्ट्रों से प्यार करते हैं।

मेलोनी ने कहा, "जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में वैश्विक वामपंथी उदारवादी नेटवर्क बनाया था, तो उन्हें राजनेता कहा गया। आज, जब ट्रंप, मेलोनी, माइली या शायद मोदी बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है। यह वामपंथियों का दोहरा मापदंड है।" इतालवी पीएम ने कहा कि मीडिया और राजनीतिक हमलों के बावजूद रूढ़िवादी नेता चुनाव जीतते रहते हैं, क्योंकि 'लोग अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते।'

इटली की पीएम ने कहा, "लोग भोले नहीं हैं जैसा कि वामपंथी उन्हें समझते हैं। वे हमें वोट देते हैं क्योंकि हम स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं, हम अपने राष्ट्रों से प्यार करते हैं, हम सुरक्षित सीमाएं चाहते हैं, हम व्यवसायों और नागरिकों को वामपंथी पागलपन से बचाते हैं। हम परिवार और जीवन की रक्षा करते हैं, हम अपने विश्वास और अपनी मुक्त अभिव्यक्ति के पवित्र अधिकार की रक्षा करते हैं, और हम सामान्य ज्ञान के लिए खड़े होते हैं।"

ये भी पढ़े- Delhi Election Result 2025: दिल्ली में आतिशी होंगी नेता विपक्ष, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 23, 2025 3:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।