कनाडा में रहकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह ऊर्फ गोल्डी बराड़ (Terrorist Goldy Brar) को केंद्र सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। वह विदेश में रहने के बावजूद भारत में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड और दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया है।
मूसेवाला हत्या की ली थी जिम्मेदारी
पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में स्थित उनके गांव मूसा के पास उनकी SUV में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया था कि उसने एक अन्य गैंगस्टर की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Satwinder Singh alias Satinderjit Singh alias Goldy Brar) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है।
गोल्डी बराड़ के कनाडा में होने का संदेह है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और विभिन्न राज्यों द्वारा वांछित अपराधी है। बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है। सिंतबर 2023 में गोल्डी बराड़ के ठिकानों पर पंजाब पुलिस ने छापेमारी की थी। इसके अलावा NIA भी बराड़ के जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि गोल्डी बराड़ को सीमा पार आतंकियों का समर्थन है। इसके साथ-साथ वह कई हाई प्रोफाइल हत्याओं में शामिल रहा है। भारत सरकार ने कहा कि बराड़ सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने और हत्याओं को अंजाम देने के लिए शार्प शूटरों को इसकी आपूर्ति करने की गतिविधियों में शामिल रहा है।
इसके अलावा वह राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरा फोन करना, फिरौती मांगने और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में भी शामिल था। मंत्रालय ने कहा कि वह और उसके सहयोगी आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने और अन्य भारत विरोधी नापाक मंसूबों के माध्यम से पंजाब राज्य में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे थे।