Credit Cards

Ismail Haniye Death: हमास चीफ इस्माइल हानिया ढेर, तेहरान में हुई हत्या, IRGC ने की पुष्टि, इजरायल के दो बड़े दुश्मन खत्म

इजरायल को आज (31 जुलाई) तड़के एक बड़ी सफलता मिली है। हमास के चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में घुसकर मार गिराया है। उग्रवादी संगठन हमास फिलिस्तीन में सक्रिय है। हानिए जब ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में जा रहा था, तभी उसे मौत के घाट उतार दिया गया

अपडेटेड Jul 31, 2024 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास सरगना इस्माइल हानिया मारा गया है।

ईरान में एक बड़ा हमला हुआ है। जिसमें हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है। इस बीच पिछले 24 घंटों में इजरायल के दो बड़े दुश्मनों को मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Islamic Revolutionary Guard Corps - IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया है। इसमें हमास प्रमुख इस्माइल हनिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई है। आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमला बुधवार तड़के किया गया और घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

IRGC के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमला बुधवार तड़के किया गया। घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हानिया देश के सर्वोच्च नेता से मिलने और नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान में थे। इससे पहले हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद शुक्र को भी ढेर कर दिया गया है।

जानिए कौन है इस्माइल हानिया


इस्माइल हनीया का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था। हानिया एक फिलिस्तीनी नेता हैं। इस्माइल साल 2006 से लेकर 2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुका है। हमास ने 2006 के फिलिस्तीनी विधायी चुनावों में ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की थी। उसके प्रतिद्वंद्वी फतह के साथ गुटीय लड़ाई के बाद सरकार को भंग कर दिया गया। इसके बाद गाजा पट्टी में एक स्वायत्त हमास के नेतृत्व वाले प्रशासन की स्थापना की गई थी। हानिया ने गाजा पट्टी (2007-14) में वास्तविक सरकार के नेता के रूप में काम किया है। साल 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के रूप में चुना गया था। हनिया 2019 से ही फिलिस्तीन से बाहर रह रहा था। इस्माइल हनिया की देखरेख में ही हमास ने इजराइल पर पिछले 75 सालों में सबसे बर्बर हमले की साजिश रची थी।

हमास का बयान जारी

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद हमास ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अल्लाह के रास्ते में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बल्कि वे अपने रब के पास जीवित हैं। इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों, अरब एंड इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है।

Isreal Hamas War: गाजा के एक स्कूल पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, हमले में 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।