Credit Cards

Hezbollah Attacks Israel: उत्तरी इजरायल पर हमला! हिजबुल्लाह ने दागे 90 रॉकेट, हाइफा शहर को बनाया निशाना

Israel Attack: स्थानीय अखबार ने कहा कि 80 रॉकेटों की शुरुआती बौछार को ज्यादातर एयर डिफेंस ने रोक दिया था, लेकिन कई आबादी वाले इलाकों पर गिरने में कामयाब रहे। 10 रॉकेटों की दूसरी लहर को भी रोका गया, लेकिन कुछ खुले इलाकों में जा गिरे

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
Hezbollah Attacks Israel: उत्तरी इजरायल पर हमला! हिजबुल्लाह ने दागे 90 रॉकेट

इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोमवार को कहा कि लेबनान से हाइफा खाड़ी क्षेत्र की ओर 90 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, जिनमें कुछ आबादी वाले इलाकों पर हमला हुआ। हमलों में एक 70 साल के व्यक्ति सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। स्थानीय अखबार ने कहा कि 80 रॉकेटों की शुरुआती बौछार को ज्यादातर एयर डिफेंस ने रोक दिया था, लेकिन कई आबादी वाले इलाकों पर गिरने में कामयाब रहे। 10 रॉकेटों की दूसरी लहर को भी रोका गया, लेकिन कुछ खुले इलाकों में जा गिरे।

किर्यत अता में घरों और कारों को नुकसान पहुंचा और कांच के टुकड़ों से एक किशोर मामूली रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के साथ चल रहे संघर्ष के बीच रॉकेट बैराज हाइफा पर सबसे बड़े रॉकेट हमलों में से एक है।


हमले के तुरंत बाद IDF ने कहा कि उत्तरी इजरायल पर हालिया हमले में इस्तेमाल किया गया हिजबुल्लाह रॉकेट लॉन्चर एक ड्रोन हमले में नष्ट हो गया।

IDF के अनुसार, हमले में गैलील पर लगभग 50 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को हवाई डिफेंस ने रोक दिया , जबकि कई रॉकेटों ने कार्मियल क्षेत्र और आसपास के शहरों पर हमला किया।

हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी

हिजबुल्लाह ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने "कार्मियल बस्ती में पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के ट्रेनिंग सेंटर" को निशाना बनाया है।

लेबनान स्थित हिजबुल्लाह, जिसे हमास की तरह ईरान से समर्थन हासिल है, उसने 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।

लगातार सीमा पार दोनों के बीच सितंबर के आखिर तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में जमीनी सेना भेजने से पहले अपने हवाई हमले तेज कर दिए।

इजरायल ने ही हिजबुल्लाह पर कराया था पेजर अटैक, PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- मैंने हमले को मंजूरी दी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।