Get App

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन विवेक वाधवा ने कहा कभी नहीं खरीदेंगे टेस्ला की कार, खुद को बताते रहे हैं एलॉन मस्क का दोस्त

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन और राइटर विवेक वाधवा जो कि खुद को एलॉन मस्क का दोस्त और टेस्ला का फैनबॉय बताते रहै हैं, उन्होंने कहा है कि अब वे कभी टेस्ला की कारें नहीं खरीदेंगे। इससे पहले कई मौकों पर उन्होंने टेस्ला का खूब सपोर्ट भी किया है। वाधवा ने कहा कि टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार के साथ सेफ्टी रिलेटेड दो घटनाओं के बाद अब वो इसके सपोर्ट करने पर दोबारा से सोच रहे हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 4:58 PM
भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन विवेक वाधवा ने कहा कभी नहीं खरीदेंगे टेस्ला की कार, खुद को बताते रहे हैं एलॉन मस्क का दोस्त
भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन विवेक वाधवा ने कहा कभी नहीं खरीदेंगे टेस्ला की कार, खुद को बताते रहे हैं एलॉन मस्क का दोस्त

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन और राइटर विवेक वाधवा ने कहा है कि वे अब कभी टेस्ला की कारों को नहीं खरीदेंगे। विवेक वाधवा खुद को टेस्ला कारों का फैनबॉय बताते रहे हैं। हालांकि अब वे टेस्ला की कारों के सपोर्ट करने के अपने फैसले के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं।

हावर्ड और स्टैनफोर्ड से भी जुड़े हुए हैं वाधवा

विवेक वाधवा हावर्ड, स्टैनफोर्ड और कार्नेगी मेलन में शिक्षाविद हैं और इससे पहले कई मौकों पर उन्होंने टेस्ला का खूब सपोर्ट भी किया है। इनसाइडर के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने एलॉन मस्क को अपना दोस्त भी बताया है। उन्होंने बताया कि साल 2013 में वे पहली बार मस्क से एक इंटरव्यू के लिए मिले थे। उन्होंने अपने मस्क को मार्स पर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में भी बताया था।

मस्क से प्रभावित रहे हैं वाधवा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें