भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन और राइटर विवेक वाधवा ने कहा है कि वे अब कभी टेस्ला की कारों को नहीं खरीदेंगे। विवेक वाधवा खुद को टेस्ला कारों का फैनबॉय बताते रहे हैं। हालांकि अब वे टेस्ला की कारों के सपोर्ट करने के अपने फैसले के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं।