अमेरिका में अब भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी मौत, 1 महीने में भारतीय स्टूडेंट की मौत का आया चौथा मामला

अमेरिका के ओहायो में एक और भारतीय छात्र श्रेयस रेड्डी की मौत हो गई। हालांकि, मौत कहां और कैसे हुई इससे जुड़ी डिटेल्स जानकारी सामने नहीं आई है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कॉन्सुलेट ने श्रेयस की मौत के बारे में जानकारी देते हुए दुख जताया है। अमेरिका में इस वक्त 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं। पिछले दो वर्षों में 200,000 छात्रों को अमेरिकी वीजा जारी किया गया है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
Shreyas Reddy: इस साल की चौथी और एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है

अमेरिका में एक और भारतीय मूल के छात्र की मौत (Indian-Origin Student Found Dead In US) की दुखद खबर सामने आई है। हालांकि मौत कहां और कैसे हुई इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी (Shreyas Reddy) के रूप में हुई है। यह पिछले एक महीने में सामने आया भारतीय छात्र की मौत का चौथा मामला है। इसके पहले नील आचार्य, विवेक सैनी और अकुल धवन की अमेरिका में संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। अमेरिकी पुलिस ओहायो में एक भारतीय-अमेरिकी छात्र की मौत के मामले की जांच कर रही है।

न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को कहा कि सिनसिनाटी स्थित 'लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस' के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी की मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का फिलहाल कोई संदेह नहीं है। वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "ओहायो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गहरा दुख हुआ।"

वाणिज्य दूतावास ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी गड़बड़ी की फिलहाल आशंका नहीं है।" भारत में रह रहे बेनिगेरी के परिवार को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके पिता जल्द की भारत से अमेरिका आएंगे।


इससे कुछ ही दिन पहले पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा भारतीय मूल का छात्र नील आचार्य मृत मिला था। इससे पहले, जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशे की लत के शिकार व्यक्ति ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा इलिनॉय अर्बाना-शैंपेन यूनिवर्सिटी का 18 वर्षीय छात्र अकुल बी धवन पिछले महीने मृत पाया गया था। वह हाइपोथर्मिया ( शरीर की वह स्थिति जिसमें तापमान सामान्य से कम हो जाता है) से पीड़ित पाया गया था।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: आज फिर ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल! 5वें समन को भी किया इग्नोर, BJP के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

अमेरिका में इस वक्त 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं। पिछले दो वर्षों में 200,000 छात्रों को अमेरिकी वीजा जारी किया गया है, जिसमें कोविड के बाद भारी वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक तनाव, अकेलापन और नारकोटिक्स का सेवन कई मामलों में घातक हो जाता है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 02, 2024 11:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।