ISIS Chief Dead: तुर्कीए के सैन्य बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) को सीरिया में मार गिराया है। इस बात की जानकारी तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) ने दी है। आतंकी अबू अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी जिसे अबू हुसैन अल-कुरैशी के तौर पर जाना जाता था। उसने फरवरी में Islamic State की कमान संभाली थी। एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया है।
दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पिछले नेता के मारे जाने के बाद आईएस ने नवंबर 2022 में अल-कुरैशी को अपना मुखिया चुना था। अब 6 महीने के भीतर ही दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के मुखिया का अंत हो गया है।
आधी रात को शुरू हुआ एक्शन
सीरिया के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, तुर्कीए के सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है। इस शहर पर तुर्कीए समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है। यह शहर 6 फरवरी को तुर्कीए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। फिलाहल सीरियाई नेशनल आर्मी (Syrian National Army) ने इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि कार्रवाई शनिवार और रविवार के दौरान रात में शुरू हुई थी। इस दौरान एक घंटे तक भारी गोलीबारी हुई है। एक जोरदार धमाका सुना गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था, ताकि कोई वहां आ न सके।
इस्लामिक स्टेट के ये आतंकी भी मारे गए
इससे पहले फरवरी में इस्लामिक स्टेट के चीफ अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने अपने परिवार समेत खुद को बम से उड़ा लिया था। अमेरिका की स्पेशल फोर्स के साथ लंबे समय तक चले मुठभेड़ के बाद जब आतंकी अपने परिवार समेत अपने ठिकाने पर चारों ओर से घिर गया, तो उसने खुद को उड़ाकर ही अपना अंत कर लिया था। इस्लामिक स्टेट ने साल 2014 में बहुत तेजी से अपने पैर जमाए थे। इसने इराक और सीरिया के बड़े इलाकों पर कब्जा कर लिया था। उस समय उसके प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी ने पूरे क्षेत्र में एक इस्लामी खिलाफत घोषित कर दिया था।