Get App

Israel Airstrike on Gaza: इजरायल ने गाजा पर कर दी एयरस्ट्राइक, 200 की मौत, लेबनान और सीरिया में भी दागे गोले

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने एक बार फिर से हमला बोला है। नेतन्याहू की सेना के हवाई हमलों में 200 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है। रॉकेट अटैक में कई बच्चों की भी जान गई है। इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक के बाद ये भी कहा कि गाजा में उनका सैन्य अभियान हवाई हमलों से आगे भी जारी रहेगा

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगभग दो महीने बाद सीजफायर टूट गया।

इजरायल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक वायुसेना गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया है। कहा जा रहा है कि इन हमलों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा घायल हैं। 19 जनवरी को इजरायल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजरायल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है। इजरायली सेना का कहना है कि वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रही थी। ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब दोनों पक्षों के बीच जनवरी के मध्य से ही सीजफायर जारी है। फिलहाल जवाबी कार्रवाई की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने हमला करके सीजफायर तोड़ दिया है। ऐसे में लग रहा है कि एक बार फिर से युद्ध शुरू होने वाला है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल एक बार फिर जमीनी आक्रमण की योजना बना रहा है। गाजा में यह इजरायली सैनिकों की वापसी के संकेत हैं।

गाजा में मलबे में फंसे कई लोग


गाजा में सिविल डिफेंस ने कहा कि बमबारी के कारण कई घर तबाह हो गए हैं। कई लोग घरों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। गाजा में मौजूद पत्रकारों ने अलग-अलग जगहों पर धमाकों की आवाज सुनने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। गाजा शहर में, सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बस्सल के मुताबिक, 15 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। सेंट्रल गाजा में, नुसेरात शरणार्थी शिविर में घरों पर हमले के बाद 70 से ज्यादा घायल लोग अल-अव्दा अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। हमास के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इजरायल एकतरफा कार्रवी कर सीजफायर समझौते को खत्म कर रहा है।

नेतन्याहू ने दी फिर से जंग शुरू करने की धमकी

वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी। लिहाया यह हमाले कराए गए हैं। नेतन्याहू कई बार फिर से जंग शुरू करने की धमकी दे चुके हैं।  बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।

पहले फेज में 33 इजरायली बंधक हुए रिहा

बता दें कि सीजफायर का पहला फेज 1 मार्च को खत्म हो गया है। पहले फेज में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं। इनमें 8 शव शामिल हैं। वहीं इजरायल 2000 से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। इजरायल और हमास में बीच सीजफायर के दूसरे फेज पर अभी तक बातचीत शुरू नहीं हो पाई है। इस फेज में करीब 60 बंधकों को रिहा किया जाना था। साथ ही जंग को पूरी तरह से खत्म करने पर बात होनी थी। हमास के पास अभी 24 जिंदा बंधक और 35 के शव हैं।

Pakistan Video: बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया 90 पाकिस्तानियों को मार गिराने का दावा, सुरक्षा बलों के काफिले पर हमले का वीडियो भी आया सामने

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Mar 18, 2025 9:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।