इजरायल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक वायुसेना गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया है। कहा जा रहा है कि इन हमलों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा घायल हैं। 19 जनवरी को इजरायल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजरायल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है। इजरायली सेना का कहना है कि वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रही थी। ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब दोनों पक्षों के बीच जनवरी के मध्य से ही सीजफायर जारी है। फिलहाल जवाबी कार्रवाई की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।