Isreal Hezbollah War: हिजबुल्लाह की टूट गई कमर! लेबनान के बॉर्डर पर इजरायल करने वाला है 'बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन'

Israel Hezbollah Crisis: अधिकारियों ने छोटे पैमाने पर 'सीमा आंदोलनों' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इजरायल ने यह तय नहीं किया है कि लेबनान में जमीनी घुसपैठ शुरू की जाए या नहीं, लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार था इजरायली सेना ने कहा कि वायु सेना ने लेबनान में दर्जनों हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर हमला किया था

अपडेटेड Sep 29, 2024 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
Isreal Hezbollah War: हिजबुल्लाह की टूट गई कमर! लेबनान के बॉर्डर पर इजरायल करने वाला है बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन

इजरायल ने रविवार को लेबनान में कई ठिकानों पर हमला किया। समूह के नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद गुट की जैसे कमर ही टूट गई, लेकिन ईरान समर्थित हिजबुल्लाह पर इजरायल और भी ज्यादा हमले कर रहा। अब खबर ये है कि इजरायली सेना जल्द ही लेबनान में जमीनी हमले किए। एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी और एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, इजरायली सेना ने लेबनान बॉर्डर के पास से हिजबुल्लाह को खदेड़ने के लिए 'सीमित अभियान' शुरू कर दिया है या शुरू करेगी।

अधिकारियों ने छोटे पैमाने पर 'सीमा आंदोलनों' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इजरायल ने यह तय नहीं किया है कि लेबनान में जमीनी घुसपैठ शुरू की जाए या नहीं, लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार था।

दर्जनों हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर हमला


इजरायली सेना ने कहा कि वायु सेना ने लेबनान में दर्जनों हिजबुल्लाह आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें इजरायली इलाकों की ओर टारगेट किए लॉन्चर, हथियारों वाली जगह और आतंकी संगठनों के बुनियादी ढांचे शामिल थे।

अधिकारियों में से एक ने कहा कि अमेरिकी मूल्यांकन इजरायली सैनिकों की लामबंदी और जमीनी घुसपैठ की तैयारी के लिए इलाकों को साफ करने पर आधारित था।

इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने शनिवार को कहा कि सेना जमीनी घुसपैठ की संभावना के लिए तैयारी कर रही थी, लेकिन केवल एक विकल्प पर विचार किया जा रहा था।

जमीनी घुसपैठ की तैयारी

इजरायल का घोषित लक्ष्य लेबनान की सीमा के पास उत्तरी इजरायल में 60,000 से ज्यादा निवासियों को उनके घरों में वापस लाना है।

इजरायल के एक और शीर्ष जनरल हर्जी हलेवी ने बुधवार को कहा कि देश लेबनान में जमीनी फोर्स के संभावित घुसपैठ की तैयारी कर रहा है।

यह घटनाक्रम इजरायली सेना की ओर से शुक्रवार रात लेबनान के बेरूत पर हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को 'खत्म' करने के बाद आया है।

इजरायली एयरफोर्स भी कर रही तैयारी

बाद में, IDF कमांडरों ने जमीनी ऑपरेशन को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायली वायु सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी हमले में सैनिकों की सहायता करने की तैयारी कर रही थी।

एक बयान में कहा गया कि नौसेना ने लाल सागर के क्षेत्र से इजरायल की ओर आ रहे एक गोले को रोका था और लेबनान से आ रहे दूसरे आठ गोले खुले इलाकों में गिरे थे।

इजरायल ने शनिवार को उसकी हत्या की घोषणा की और बाद में हिजबुल्लाह ने उसकी मौत की पुष्टि की।

अपनी घोषणा में, हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल से लड़ना जारी रखेगा और उस पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिसमें रविवार सुबह एक गोलाबारी भी शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।