Credit Cards

Layoff News: ग्रोथ के बावजूद ब्लू ओरिजिन में छंटनी, सीईओ ने किया 10% एंप्लॉयीज की छुट्टी का ऐलान

Layoff News: आमतौर पर माना जाता है कि कंपनी ग्रोथ कर रही है तो एंप्लॉयीज की नौकरी भी अच्छी चल रही होगी। हालांकि ऐसा हर मामले में सच नहीं है। एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) की ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) में 10 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी होने वाली है, जबकि इसने पिछले महीने रॉकेट लॉन्च किया था और अब प्रोडक्शन भी शुरू हो गया

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Layoff News: ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) से करीब 1400 एंप्लॉयीज की छंटनी होने वाली है।

Layoff News: छंटनी की मार नए साल में भी जारी है। एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) की ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है। ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेव लिंप (Dave Limp) ने ऐलान किया है कि कंपनी के 10 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की जाएगी। यह फैसला लागत कम करने और रॉकेट की लॉन्चिंग में तेजी के लाने के लिए किया गया है। कंपनी के इस फैसले से करीब 1400 एंप्लॉयीज को झटका लगेगा। इसका वर्कफोर्स करीब 14 हजार एंप्लॉयीज का है। इसमें से अधिकतर एंप्लॉयीज अमेरिका के फ्लोरिडा, टेक्सास और वाशिंगटन में हैं।

10 मिनट की बैठक में छंटनी का ऐलान

कंपनी में यह छंटनी ऐसे समय में हो रही है, दब ब्लू ओरिजिन ने अपने विशालकाय न्यू ग्लेन रॉकेट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। लंबे समय के इंतजार के बाद पिछले महीने इसकी पहली लॉन्चिंग हुई थी। डेव लिंप ने एंप्लॉयीज के साथ 10 मिनट तक चली बैठक में कहा कि इसके बारे में बताने का कोई आसान तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में कंपनी ने कई सफलताएं हासिल कीं, इस पर कोई संदेह नहीं है लेकिन कंपनी की शुरुआत और अगले तीन से पांच साल में कंपनी कहां पहुंचना चाहती है, इसे देखते हुए यह सफलता कम ही लग रही है। ऐसे में कंपनी ने लागत घटाने और रॉकेट की लॉन्चिंग में तेजी के लिए ही छंटनी का फैसला किया है।


छंटनी से Elon Musk की SpaceX को टक्कर देने में Blue Origin को मदद

ब्लू ओरिजिन के सीईओ का कहना है कि छंटनी से न्यू ग्लेन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी और रॉकेट के लॉन्च स्पीड में तेजी आएगी। इससे कंपनी का दो अहम लक्ष्य पूरा होगा जो एलॉन मस्क की स्पेसएक्स और इसके फाल्कन 9 (Falcon 9) को टक्कर देने में काफी अहम है। कई एंप्लॉयीज का कहना है कि लिम्प को अंतरिक्ष स्टेशनों से लेकर नासा के लिए चंद्र लैंडर्स तक ब्लू ओरिजिन की कई व्यावसायिक इकाइयों को सुव्यवस्थित करने और न्यू ग्लेन पर अधिक ध्यान देने का काम सौंपा गया है। हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कुछ एंप्लॉयीज का यह भी कहना है कि लिम्प की अगुवाई में कंपनी का माहौल खराब हुआ है और वह जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उसके चलते कई लोग कहीं और नौकरी खोज रहे हैं।

जिम्बाब्वे और आइसलैंड से भी बुरा रहा इंडियन मार्केट, 14 महीने में पहली बार मार्केट कैप $4 ट्रिलियन के नीचे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।