Liz Truss सिर्फ 45 दिन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री (British Prime Minister) रहीं। लेकिन, वह जिदंगी भर के लिए पेंशन (British PM Pension) की हकदार हो गई हैं। पेंशन की यह रकम भी मामूली नहीं है। उन्हें हर साल 1,29,000 डॉलर की पेंशन मिलेगी। यह रकम रुपये में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।
1991 में ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर के इस्तीफा के बाद पब्लिक ड्यूटी कॉस्ट अलाउन्स (PDCA) लागू हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री की सक्रियता सार्वजनिक जीवन में बनाए रखने के लिए यह कानून बना था। पीडीसीए की वेबसाइट्स में कहा गया है कि पब्लिक लाइफ में स्पेशल पॉजिशन की वजह से सेक्रेटेरियल कॉस्ट और जरूरी ऑफिस कॉस्ट के रिम्बर्समेंट के लिए यह अलाउन्स दिया जाता है।
वेबसाइट पर यह भी कहा गया है कि स्टाफ पेंशन कॉस्ट के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री अलाउन्स का दावा कर सकती हैं, जो पीडीसीए के 10 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता। अगर पूर्व प्रधानमंत्री को लीडर ऑफ ऑपजिशन नियुक्त किया गया है तो उन्हें अलाउन्स नहीं मिलेगा।
अभी इसके तहत 1,15,000 की सीमा तय है। इसमें 2011 से बदलाव नहीं किया गया है। यह सीमा 2022-23 तक लागू रहेगी। ससंद का सत्र शुरू होने पर हर बार इसकी समीक्षा की जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की स्थिति में उनके स्टाफ को तीन महीने तक सैलरीज मिलती रहेगी। इसके अलावा ऑफिश एक्सपेंसेज भी मिलेंगे।
हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति के अलाउन्स से तुलना करने पर ब्रिटेन का अलाउन्स कम नजर आता है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को 2,30,000 डॉलर बतौर अलाउन्स मिलता है। इसके अलावा उन्हें सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन जैसे भत्ते भी मिलते हैं। इंडिया में भी पूर्व प्रधानमंत्री को पेंशन मिलती है, लेकिन यह रकम करीब 20,000 रुपये है। हालांकि, उन्हें बंगला, सिक्योरिटी कवर और सेक्रेटेरियट स्टाफ के लिए भत्ते मिलते हैं।
अगर लिज ट्रस पीडीसीए के तहत मिलने वाली पेंशन को स्वीकार कर लेती हैं तो उन्हें जिंदगी भर यह पेंशन मिलती रहेगी। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वह पेंशन के स्वीकार करेंगी या नहीं। इस बीच, कई लोगों ने इस पेंशन पर नाखुशी जताई है। उन्हें उम्मीद है कि ट्रस इस पेंशन को अस्वीकार कर देंगी।
लेबर लीडर Keir Stahmer ने एक न्यूज चैनल को बताया, "उन्हें इसे अस्वीकार कर देना चाहिए। वह सिर्फ 44 दिन के लिए पीएम रही हैं। वह इसकी हकदार नहीं है।" ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बारे में खूब चर्चा हो रही है।