Mark Mobius : फेडरल रिजर्व की महंगाई के खिलाफ जारी जंग के बीच अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 9 फीसदी के स्तर तक जा सकती हैं। दुनिया के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स में शुमार मार्क मोबियस (Mark Mobius) ने यह चेतावनी जारी की है।
Mark Mobius : फेडरल रिजर्व की महंगाई के खिलाफ जारी जंग के बीच अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 9 फीसदी के स्तर तक जा सकती हैं। दुनिया के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स में शुमार मार्क मोबियस (Mark Mobius) ने यह चेतावनी जारी की है।
मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के कोफाउंडर ने सोमवार को ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में कहा, “यदि महंगाई 8 फीसदी से ज्यादा है तो आदर्श रूप में ब्याज दरें महंगाई से ज्यादा होनी चाहिए जिसका मतलब है 9 फीसदी।” पॉलिसी मेकर्स के आक्रामक रूप से रेट नहीं बढ़ाने पर कीमतें कम होनी चाहिए, इस पर 86 वर्षीय निवेशक ने कहा कि उन्हें हाल फिलहाल महंगाई घटने की उम्मीद नहीं है।
काबू में नहीं आ रही महंगाई
यह पूर्वानुमान संभवत टेलर रूल (Taylor Rule) का संदर्भ है। एक ऐसा मॉडल, जो कीमतों के दबावों और लेबर मार्केट के आकलन के आधार पर उचित पॉलिसी रेट का सुझाव देता है। फेड पर पिछले काफी समय से 40 साल की ऊंचाई पर बनी महंगाई को काबू में करने का दबाव है। फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद महंगाई काबू में नहीं आ रही है।
कमोडिटी पर सतर्क रहें इनवेस्टर
हालांकि, मोबियस ने फेड और रेट मार्केट्स की कल्पना से कहीं ज्यादा ब्याज दर की चेतावनी दी है। फेड फंड्स के ट्रेडर्स मार्च में ब्याज दरों के 5 फीसदी के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।
मोबियस ने इनवेस्टर्स को कमोडिटीज पर सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है, क्योंकि कुछ प्रमुख खरीदारों की तरफ से डिमांड सुस्त पड़ सकती है। इमर्जिंग मार्केट और यूरो एरिया के खरीदारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग कमोडिटीज में खरीदारी कर रहे हैं, उनके पास कमजोर करेंसीज हैं। आप संभवतः कमोडिटीज की कीमतों में गिरावट देखने जा रहे हैं।”
कहां पैसा लगा रहे हैं मोबियस
मोबियस को अपने इमर्जिंग मार्केट्स के निवेश के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, वह भारत, ताइवान, ब्राजील और “एक हद तक तुर्की और वियतनाम में” पैसा लगा रहे हैं। उन्होंने भारी कर्ज और कैपिटल पर कम रिटर्न वाली कंपनियों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।