नाइजीरिया (Nigeria) के ओयो (Oyo) राज्य की राजधानी इबादान (Ibadan) से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ है। यहां बच्चों के लिए मेले (Children Carnival) का आयोजन किया गया। इस मेले में काफी भीड़ जमा हो गई। हर तरह हंसी-खुशी का माहौल था, लेकिन कुछ देर बाद ही मेले में कुछ ऐसा हुआ। जिससे मातम का माहौल छा गया। दरअसल मेले में अचानक से लोगों में भगदड़ (Stampede) मच गई। इस वजह से पूरे मेले में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 30 बच्चों के मौत की खबर सामने आई है। वहीं 6 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बहुत से लोग बच्चों को कुचलते हुए गे बढ़ रहे थे। ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे ने बताया कि भगदड़ ओयो राज्य के इस्लामिक हाई स्कूल बसोरुन में हुई। हादसे को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। गवर्नर ने कहा, “हम उन माता-पिता के प्रति सहानुभूति रखते हैं जिनकी खुशी इन मौतों के कारण अचानक शोक में बदल गई है।”
ओयो राज्य पुलिस कमान के प्रवक्ता एडेवाले ओसिफेसो ने एक बयान में कहा कि घटना को लेकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर में यह भयानक घटना हुई थी। हिरासत में लिए गए लोगों में बसोरुन इस्लामिक हाई स्कूल में कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक भी शामिल था, जिसे विंग्स फाउंडेशन और एगिडिग्बो एफएम रेडियो द्वारा आयोजित किया गया था। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गवर्नर सेई मकिंडे ने कहा कि हमने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बहाल करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है, ताकि इस कार्यक्रम स्थल पर कोई और मौत नहीं हो।
बताया जा रहा है कि मेले में आयोजकों ने बच्चों को कुछ कैश बांटने की योजना बनाई थी। जिसके कारण अचानक से ही भीड़ बढ़ गई। आयोजकों की व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी। जिस कारण भीड़ बढ़ने के कुछ देर में ही भगदड़ मच गई। फिर इसके बाद यह हादसा हो गया।