अब अमेरिका नहीं जा सकेंगे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोग! ट्रंप लाएंगे नया नियम, क्या भारतीयों पर भी लगेगा बैन?

New Trump travel ban: सूत्रों का कहना है कि ट्रंप के नए यात्रा प्रतिबंध से अफगानिस्तान और पाकिस्तानियों पर जल्द ही रोक लग सकती है। तीनों सूत्रों और एक अन्य व्यक्ति ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि अफगानिस्तान को पूर्ण यात्रा प्रतिबंध के लिए ट्रेबल बैन वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। तीनों सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को भी इस लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश की जाएगी

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
New Trump travel ban: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों पर अगले हफ्ते से ही अमेरिका में प्रवेश पर रोक लग सकती है

New Trump travel ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए एक ट्रेवल नियम लाने जा रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों को अगले सप्ताह से अमेरिका में एंट्री करने से रोका जा सकता है। इस मामले से परिचित तीन सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए नए यात्रा प्रतिबंध से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों पर अगले हफ्ते से ही अमेरिका में प्रवेश पर रोक लग सकती है।

तीनों सूत्रों ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि कुछ अन्य देश भी इस लिस्ट में हो सकते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि कौन से देश हैं। यह कदम रिपब्लिकन राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल में सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध की याद दिलाता है। यह प्रतिबंध देशों की सुरक्षा और जोखिमों की जांच करने वाली सरकार की समीक्षा पर आधारित है

तीनों सूत्रों और एक अन्य व्यक्ति ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि अफगानिस्तान को पूर्ण यात्रा प्रतिबंध के लिए ट्रेबल बैन वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। तीनों सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान को भी इस लिस्ट में शामिल करने की सिफारिश की जाएगी।


एक सूत्र ने बताया कि शरणार्थियों के रूप में या विशेष वीजा पर अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दिए गए अफगानों को पहले गहन जांच से गुजरना पड़ता है। इससे उन्हें दुनिया की "किसी भी आबादी की तुलना में अधिक जांचा जाता है"।

सूत्र ने कहा कि उनके पुनर्वास की देखरेख करने वाला राज्य विभाग कार्यालय विशेष अप्रवासी वीजा धारकों के लिए यात्रा प्रतिबंध से छूट की मांग कर रहा है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसे दिए जाने की संभावना नहीं है। तालिबान ने दो दशकों के युद्ध के बाद अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा कर लिया था। इस्लामिक स्टेट की क्षेत्रीय शाखा द्वारा तालिबान को विद्रोह का सामना कर रहा है। पाकिस्तान भी हिंसक इस्लामी आतंकवादियों से जूझ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया प्रतिबंध उन हजारों अफगानियों को प्रभावित कर सकता है, जिन्हें शरणार्थी के रूप में या विशेष आप्रवासी वीजा पर अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है। इन लोगों को अपने देश में 20 साल के युद्ध के दौरान अमेरिका के लिए काम करने के कारण तालिबान के प्रतिशोध का खतरा है।

ट्रंप का निर्देश आव्रजन पर नकेल कसने का हिस्सा है जिसे उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में शुरू किया था। उन्होंने अक्टूबर 2023 के भाषण में गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया, यमन और अमेरिका की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी अन्य स्थान से आने वाले लोगों को प्रतिबंधित करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान चुराए गए कश्मीर को वापस करें, पूरा मामला सुलझ जाएगा, लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर की दहाड़

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 06, 2025 10:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।