पाकिस्तान में ट्रैन हाईजैक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बलूच लिबरेशन फोर्स (BLA) के प्रवक्ता के अनुसार, उनके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा करने के बाद चल रहे ऑपरेशन में 182 लोगों को बंधक बना लिया है। इस ऑपरेशन में अब तक 11 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि एक ड्रोन को भी मार गिराया गया है और जाफर एक्सप्रेस पर अभी भी BLA का पूरा कंट्रोल है।