Get App

Pakistan Train Hijack: मचा देंगे कत्लेआम! बलूच लिबरेशन फोर्स ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, सेना के 11 जवान ढेर

Pakistan Train Hijack: BLA ने अपने बयान में कहा, बलूच लिबरेशन आर्मी ने मश्कफ, धादर, बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। सेनानियों ने तेजी से ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 6:40 PM
Pakistan Train Hijack: मचा देंगे कत्लेआम! बलूच लिबरेशन फोर्स ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, सेना के 11 जवान ढेर
Pakistan Train Hijack: मचा देंगे कत्लेआम! बलूच लिबरेशन फोर्स ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, सेना के 11 जवान ढेर

पाकिस्तान में ट्रैन हाईजैक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बलूच लिबरेशन फोर्स (BLA) के प्रवक्ता के अनुसार, उनके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर कब्ज़ा करने के बाद चल रहे ऑपरेशन में 182 लोगों को बंधक बना लिया है। इस ऑपरेशन में अब तक 11 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि एक ड्रोन को भी मार गिराया गया है और जाफर एक्सप्रेस पर अभी भी BLA का पूरा कंट्रोल है।

BLA ने अपने बयान में कहा, बलूच लिबरेशन आर्मी ने मश्कफ, धादर, बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। सेनानियों ने तेजी से ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया।

बीएलए ने स्पष्ट किया है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ISI और ATF के सक्रिय कर्मी शामिल हैं, जो सभी छुट्टी पर जा रहे थे। नागरिक यात्रियों, खासतौर से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलूच नागरिकों को सुरक्षित रूप से रिहा कर दिया गया है और उन्हें सेफ रूट दिया गया है।

BLA ने चेतावनी दी है कि अगर कब्जा करने वाली सेना (पाकिस्तानी सेना) ने कोई सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। सभी सैकड़ों बंधकों को मार दिया जाएगा और इस खून-खराबे की जिम्मेदारी पूरी तरह से कब्जा करने वाली सेना की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें