Get App

Donald Trump: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने ट्रंप, PM मोदी ने दी बधाई, शपथ लेते ही किया ये बड़ा ऐलान

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है। मैं चाहता हूं कि दुनिया मुझे शांति दूत के तौर पर याद करे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 11:50 PM
Donald Trump: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने ट्रंप, PM मोदी ने दी बधाई, शपथ लेते ही किया ये बड़ा ऐलान
दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump: अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप राज' की वापसी हुई है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। USA के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और साथ में काम करने की इच्छा भी जताई। वहीं राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए हैं।

ट्रंप ने लगाई नेशनल इमरजेंसी

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहला बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा की। साथ ही अमेरिका में ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित किया। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा, 'हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं।' ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें