डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद से अमेरिका का कमान संभाल लेंगे। शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप दर्जनों उन आदेशों को पारित करेंगे, जिनका उन्होंने अपने चुनावी कैंपेन के दौरान ऐलान किया था। ट्रंप इमिग्रेशन, एनर्जी पॉलिसी और फेडरल गवर्नमेंट के कामकाज को लेकर एग्जिक्यूटिव ऑर्डरस को जल्द से लागू करेंगे। ट्रंप ने रविवार को अपने कार्यकाल के पहले दिन “लगभग 100” कार्यकारी आदेश जारी करने का संकल्प लिया।
इनमें से कई आदेश बाइडन प्रशासन की तरफ से लागू किए गए आदेशों को उलटने या खत्म करने के लिए बनाए जाएंगे। ट्रंप के भावी डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ फॉर पॉलिसी, स्टीफन मिलर ने रविवार दोपहर वरिष्ठ कांग्रेसी रिपब्लिकनों के साथ बातचीत में इनमें से कुछ कामों पर चर्चा की।
इन कुछ बड़े आदेशों को पारित करेंगे ट्रंप
इमिग्रेशन एक्शन: मिलर ने पुष्टि की कि इमिग्रेशन एक्शन के एक लंबे समय से नियोजित, व्यापक सेट के तत्व सामने आएंगे, जिसमें ट्रंप की ओर से प्रशासन के इस्तेमाल के लिए रक्षा विभाग से फंड हासिल करने के तरीके के रूप में बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लागू करना शामिल है।
ड्रग कार्टेल: ट्रंप कई ड्रग कार्टेलों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे और अपने प्रशासन को अपने पहले कार्यकाल की प्रवासी सुरक्षा प्रोटोकॉल नीति को बहाल करने का निर्देश देंगे, जिसे आमतौर पर "मेक्सिको में ही रहें" कहा जाता है।
फेडरल सरकार के ऑपरेशन में बदलाव: मिलर ने सांसदों को बताया कि ट्रंप फेडरल सरकार की विविधता, समानता और समावेशन नीतियों को रद्द करने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से लागू किए गए विशिष्ट लिंग-संबंधी कार्यकारी आदेशों को हटाने की कार्रवाई भी करेंगे।
ये एक कार्यकारी आदेश है, जिसे शेड्यूल F के रूप में जाना जाता है, जो संघीय कर्मचारियों के लिए नौकरी की सुरक्षा को कम या खत्म कर देगा, कार्यालय में अपने पहले घंटों में ट्रंप का गोल होगा।