PM Modi Kuwait Visit News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (21 दिसंबर) को कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित "Hala Modi" कार्यक्रम को संबोधित किया। दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कुवैत के लोग 'न्यू कुवैत' के निर्माण के लिए समर्पित हैं और भारत के लोग 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दशकों में भारत और कुवैत समृद्धि में भी महत्वपूर्ण साझेदार बनेंगे। भारतीयों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी इंडिया उमड़ आया है।
सामुदायिक कार्यक्रम 'Hala Modi' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर स्थित हैं। यह सिर्फ कूटनीति ही नहीं है, जो हमें जोड़ती है, बल्कि दिल के रिश्ते भी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं, किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत आने में चार दशक लग गए। पीएम ने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया।
पीएम ने कहा कि एक समय था जब दिलीप कुमार ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। मुझे पता है कि आप लोग अरेबियन गल्फ कप के शुरू होने और कुवैत का उत्साह बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं, मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, यह दर्शाता है कि कुवैत का शाही परिवार, भारत का कितना का सम्मान करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं... वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं।
उन्होंने कहा, "भारत और कुवैत का रिश्ता... सभ्यताओं का है... सागर का है... व्यापार-कारोबार का है। भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।"
प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत के बीच संबंध सभ्यता, सागर, स्नेह, व्यापार और वाणिज्य के हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय के चिकित्सक और पैरामेडिक्स कुवैत के मेडिकल बुनियादी ढांचे की प्रमुख ताकत हैं।
भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कुवैत शहर में एक श्रमिक शिविर का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को इस बात का प्रतीक बताया कि प्रधानमंत्री विदेशों में मौजूद भारतीय श्रमिकों के कल्याण को कितना महत्व देते हैं। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर हैं। उनकी कुवैत यात्रा 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है।
उन्होंने अपनी यात्रा के पहले कार्यक्रम के रूप में लगभग 1,500 भारतीय नागरिकों की मौजूदगी वाले मीना अब्दुल्ला क्षेत्र स्थित एक श्रमिक शिविर का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित विभिन्न वर्गों के भारतीय कामगारों से बातचीत की, उनका हालचाल पूछा। इस दौरान 'गल्फ स्पिक लेबर कैंप' में नाश्ते के दौरान उनमें से कुछ के साथ मेज पर भी बैठे।
पीएम मोदी के श्रमिक शिविर के पूर्व निर्धारित दौरे के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस तरह का विचार यह व्यक्त करने के लिए है कि भारत सरकार हमारे श्रमिकों को कितना महत्व देती है और यही मुख्य उद्देश्य है। जून में दक्षिणी कुवैत के मंगफ इलाके में विदेशी श्रमिकों के निवास के लिए इस्तेमाल एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 से अधिक भारतीयों की मौत के महीनों बाद मोदी की यह यात्रा हुई है।