PM Modi Qatar Visit: कतर के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर की चर्चा, अमीर से करेंगे मुलाकात

PM Modi Qatar Visit: कतर दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करते हुए इसे मानवता की साझा विरासत का प्रतीक बताया। साथ ही मानव इतिहास का एक नया सुनहरा अध्याय लिखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात को धन्यवाद दिया

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi Qatar Visit: पीएम मोदी UAE की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे

PM Modi Qatar Visit: 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कतर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि उनके साथ उनकी बैठक 'शानदार' रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2016 में कतर आए थे।

पीएम मोदी ने बैठक के बाद X पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक शानदार रहीं। हमारी बातचीत भारत और कतर के बीच मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर केन्द्रित रही।" इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री और कतर के प्रधानमंत्री के बीच सार्थक बातचीत हुई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ दोहा में रचनात्मक बैठक की। व्यापार और निवेश, ऊर्जा, वित्त जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।"


कतर के अमीर से करेंगे मुलाकात

एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। कतर के प्रधानमंत्री ने मोदी के सम्मान में रात्रिभोज दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने शिरकत की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलकात करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

दोहा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट किया कि वह एक सार्थक यात्रा के प्रति आशान्वित हैं जो द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करेगी। पीएम मोदी ने X पर लिखा, "दोहा पहुंचा। कतर की यात्रा सार्थक रहने के प्रति आशान्वित हूं जो भारत-कतर मित्रता को और गहरा करेगी।"

भारतीयों ने किया ग्रेंड वेलकम

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा में प्रवासी भारतीयों का असाधारण स्वागत के लिए भी आभार व्यक्त किया। PM मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।" प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनके आगमन पर उत्साहित प्रवासी भारतीयों को मोदी का स्वागत करते देखा जा सकता है।

PM मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद दोहा पहुंचे जहां उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम, 'विश्व सरकार शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया और संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2024 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।