Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग हुई है। यह हादसा एक चुनावी रैली के दौरान हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली कर रहे थे। तब उन पर ये हमला हुआ है। हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने इस घटना की भी निंदा की है। इस घटना पर और कई बड़े नेताओं ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 'अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
हमलावरों ने चलाईं कई राउंड गोलियां
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। जब वो बोल रहे थे तभी बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं। सीक्रेट सर्विस की टीम उन्हें फौरन कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई। गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट के एजेंट्स ने तुरंत मार गिराया है। इस बीच FBI की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच में टीम सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर काम करेगी।
जापान के पीएम ने भी जताया अफसोस
जापान के पीएम फुमिओ किशिदा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि ट्रंप की रैली में गोलीबारी के बाद हमें हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना पर कहा कि रैली में हुई गोलीबारी से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं।