Credit Cards

Quad Meet: पीएम मोदी ने क्वाड नेताओं से की मुलाकात, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड ने बेहद कम समय में वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है

अपडेटेड May 24, 2022 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है

Quad Meet 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने मंगलवार को टोक्यो में बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (Quad) की दूसरी सामने-सामने की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास तथा आपासी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस इस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में कहा कि क्वाड ने कुछ ही समय में वैश्विक प्लेटफॉर्म पर एक अहम स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज, क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है और उसकी पहचान महत्वपूर्ण हो गई है।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास पर जोर


पीएम मोदी ने शिखर वार्ता में कहा कि क्वाड देशों के बीच आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प न सिर्फ लोकतांत्रिक ताकतों को नई ऊर्जा दे रहा है। बल्कि एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थापना को प्रोत्साहित भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Delhivery के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर 1.68% प्रीमियम के साथ 495.20 रुपए पर

प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक रचनात्मक एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहा है, जो वैश्विक भलाई की दिशा में काम करने वाली एक ताकत के रूप में उसकी छवि को और मजबूत बनाएगा। पीएम मोदी ने यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस की मौजूदगी में की।

क्वाड ने वैश्विक स्तर पर हासिल किया महत्वपूर्ण स्थान

शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड ने बेहद कम समय में वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला को लचीला बनाने, आपदा प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग और कोविड-19 महामारी से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने की दिशा में समन्वय बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वाड देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की स्थापना में योगदान दे रहा है। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब चीन और क्वाड के सदस्य देशों के बीच संबंध पिछले कुछ समय में तनावपूर्ण हुए हैं। इसकी वजह बीजिंग का लोकतांत्रिक मूल्यों को लगातार चुनौती देना और आक्रामक व्यापारिक नीतियां अपनाना है।

पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए जो बाइडेन

राष्ट्रपति बाइडेन ने क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, "आपसे दोबारा आमने-सामने मिलकर खुशी हुई।" बाइडेन ने शिखर सम्मेलन में कहा कि हमारा ऐसा मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने का साझा लक्ष्य है, जो अधिक समृद्ध होगा। हमारे सभी सदस्यों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा। मैं समावेशी विकास एवं साझा समृद्धि हासिल करने के लिए आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और आप सभी के साथ मिलकर काम करते रहने का इच्छुक हूं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 24, 2022 10:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।