Credit Cards

'मैं हिंदू हूं...': चुनाव प्रचार के बीच स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

UK General Elections: ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे संसद सदस्य के रूप में 'भगवद्गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने पर गर्व है। हमारा धर्म सिखाता है कि हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और यदि हम इसे ईमानदारी से निभा रहे हैं तो हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।"

अपडेटेड Jun 30, 2024 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
UK General Elections: ऋषि सुनक ने मंदिर में दर्शन करने के बाद समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की

UK General Elections: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी वीकेंड में लंदन स्थित प्रतिष्ठित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर को नेसडेन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का काफिला शनिवार (29 जून) शाम को जब भव्य मंदिर के परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की।

ऋषि सुनक ने मंदिर में दर्शन करने के बाद स्वयंसेवकों तथा समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की। क्रिकेट फ्रैंस सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के जिक्र से की। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी की तरह हिंदू हूं और मेरा धर्म मुझे प्रेरित करता है।"

पीटीआई के मुताबिक ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे संसद सदस्य के रूप में 'भगवद्गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने पर गर्व है। हमारा धर्म सिखाता है कि हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और यदि हम इसे ईमानदारी से निभा रहे हैं तो हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।"


उन्होंने कहा, "मेरे प्रिय माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और मैं इसी तरह अपना जीवन जीता हूं। यही मैं अपनी बेटियों को सिखाना चाहता हूं। यह धर्म ही है जो सार्वजनिक सेवा के प्रति मेरे दृष्टिकोण में मेरा मार्गदर्शन करता है।"

चरम पर चुनावी अभियान

ऋषि सुनक ने कहा है कि वह आम चुनाव की तारीख को लेकर अपनी कंजरवेटिव पार्टी के कुछ उम्मीदवारों के सट्टा लगाने से जुड़े मामले पर आक्रोशित हैं। ब्रिटेन में 4 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम वीकेंड में एंट्री कर गया है। चुनाव से पहले बुधवार रात अपनी अंतिम टीवी बहस में सुनक का लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर से सामना हुआ। सुनक ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए विपक्षी नेता स्टार्मर को करों समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनौती दी।

44 वर्षीय सुनक ने स्टॉर्मर की ओर इशारा करते हुए कहा, "मेरी बात लिखकर रख लें। अगर वह सत्ता में आए तो करों में बढ़ोतरी तय है।" इस दौरान स्टार्मर ने खुद की जीत के बारे में सट्टा लगाने के आरोप में जांच का सामना कर रहे लेबर पार्टी के एक उम्मीदवार को निलंबित किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, "आपको इस तरह के मुद्दों पर आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा। जब मेरी पार्टी के एक सदस्य पर आरोप लगा, तो उन्हें कुछ ही मिनटों में निलंबित कर दिया गया, क्योंकि मुझे पता था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम तेजी से काम करें।"

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्डकप जीतने पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया से की बात, रोहित शर्मा, कोहली और द्रविड़ को कहा थैंक्स

स्टार्मर ने कहा, "प्रधानमंत्री तब तक देर करते रहे जब तक उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं किया गया।" इस पर सुनक ने उपस्थित लोगों से कहा कि वह आरोपों से क्रोधित और निराश हैं, तथा उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को निलंबित भी किया है, जो जांच का सामना कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और मैंने यही किया है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।