Rishi Sunak comeback : महज एक महीने के भीतर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) की मुश्किलें खासी बढ़ गई हैं। यहां तक उनकी अपनी कंजरवेटिव पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। साथ ही उनके राइवल ऋषि सुनक को पीएम बनाने की मांग उठ रही है।
ब्रिटेन की राजनीति के लिए बेहद उथलपुथल भरे सप्ताह के समाप्त होने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के भीतर सुनक के समर्थन में बातें हो रही हैं। दरअसल सुनक ने पहले ही आर्थिक मंदी की चेतावनी दी थी और टैक्स में कटौती से संबंधित नीतियों को लागू किया था। ट्रस को हाल में अपने दोस्त और करीबी साथी क्वासी क्वारतेंग को हटाना पड़ गया था, जो चांसलर के रूप में अपनी ही आर्थिक नीतियों को लागू कर रहे थे।
जल्द नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत
कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का मानना है कि पार्टी में जल्द नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। अधिकांश सांसदों का कहना है कि ट्रस को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। शेष सांसदों का कहना है कि पीएम के रूप में ट्रस अपनी छाप जनता के बीच नहीं छोड़ पाई हैं। ट्रस सरकार का मिनी बजट पलटवार साबित हुआ है। वित्तमंत्री क्वासी को बर्खास्त करने से जनता में और भी गलत संदेश गया है। बागी सांसदों में लगभग 20 ऐसे हैं, जिन्होंने जॉनसन सरकार के साथ इस्तीफा दिया था।
पूर्व ब्रिटिश इंडियन चांसलर सुनक फिलहाल चुप्पी साधे हैं। इस माह की शुरुआत में हुई पार्टी की बैठक से भी सुनक दूर ही रहे। उन्होंने हाल में लंदन के एक होटल में दो पार्टियों की मेजबानी की, अपनी ‘रेडी फॉर ऋषि’ लीडरशिप कैंपेन टीम और यूके ट्रेजरी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
ऑड्सचेकर बुकीज के मुताबिक, ट्रस की जगह लेने के लिए ऋषि सुनक इस समय फेवरेट बने हुए हैं। कहा जाता है कि उनकी टीम ब्रिटेन की राजनीति में सबसे अहम वापसी पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यूके में जन्मे भारतीय मूल के राजनेता अपने संसदीय साथियों में स्पष्ट रूप से आगे चल रहे हैं।