ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की आखिरकार छुट्टी हो गई है। बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, तब तक वह पीएम पद पर बने रहेंगे। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, मैं नए नेता के आने तक काम जारी रखूंगा।
आने वाले समय में कंजर्वेटिव पार्टी में नेता पद के लिए मुकाबला होगा। बीबीसी के मुताबिक, इस साल अक्टूबर में पार्टी सम्मेलन में नए प्रधानमंत्री का ऐलान होगा। पिछले दो दिनों में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और कई सांसद उनके खिलाफ हो गए हैं।
भारतीय मूल के ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के त्यागपत्र से मंत्रियों के इस्तीफे की शुरुआत हुई। इन दोनों नेताओं ने त्यागपत्र देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में उनका अब भरोसा नहीं है।
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का वीडियो वायरल
इस बीच, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) का पत्रकारों को चाय परोसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, ऋषि सुनक के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लंदन स्थित उनके लक्जरी घर के बाहर पत्रकारों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान अक्षता मूर्ति पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए चाय और बिस्कुट लेकर आती हुई दिखीं। अक्षता मूर्ति भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
ITV न्यूज के मुताबिक, लंदन में सुनक के घर के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों को उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की एक झलक तब मिली जब उन्होंने उन्हें चाय परोसी। इस्तीफा देने के बाद केंसिंग्टन में सनक के अपार्टमेंट के बाहर उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए कई पत्रकार और फोटोग्राफर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान अचानक उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक ट्रे पर चाय और बिस्कुट लेकर आईं। आईटीवी न्यूज द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए फुटेज में देखा जा सकता है कि मूर्ति ट्रे को एक टेबल पर रखकर वापस चली जाती हैं।