Sam Bankman Fried : FTX के पतन के केंद्र में रहे क्रिप्टो के चर्चित बॉस सैम बैंकमैन-फ्राइड ने कहा कि उनके बैंक खाते में लगभग 1,00,000 डॉलर बचे हैं। सोमवार की रात को Axios को दिए एक इंटरव्यू में Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज (crypto exchange) एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया। एफटीएक्स ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में बैंकरप्सी (bankruptcy) के लिए आवेदन किया है।
अपनी वित्तीय स्थिति बारे में पूछने पर 30 वर्षीय Sam Bankman-Fried ने कहा, “क्या मुझे निगेटिव नंबर बताने की अनुमति है?” उन्होंने साफ किया, “मेरा मतलब है कि मुझे नहीं मालूम। मैंने पिछली बार जब अपना बैंक अकाउंट चेक किया था तो उसमें 1,00,000 डॉलर थे।”
रातोंरात 94 फीसदी घट गई वेल्थ
मुश्किलों से जूझ रहे FTX के फाउंडर ने बताया, यह खासा मुश्किल है। मेरे पास जो भी कुछ है वह कंपनी से जुड़ा है। एफटीएक्स के पतन की खबरों के सुर्खियों में आने के साथ सिर्फ एक दिन में Bankman-Fried की पर्सनल वेल्थ लगभग 94 फीसदी घटकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई थी और उन्होंने रातोंरात अपना अरबपति का दर्जा गंवा दिया था।
एक समय 26 अरब डॉलर के थे मालिक
Axios के मुताबिक, एक समय उनकी पर्सनल वेल्थ 26.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी। जिस समय एफटीक्स की कहानी सामने आई थी, उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 15.2 अरब डॉलर थी।
FTX ने 11 नवंबर को अमेरिका में बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया था। बाइनैंस (Binance) के इसके प्रस्तावित एक्विजिशन से पीछे हटने के बाद एफटीएक्स के फाउंडर Sam Bankman-Fried ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।