Credit Cards

Sam Bankman Fried के खाते में हैं सिर्फ 1 लाख डॉलर, कभी 26 अरब डॉलर के थे मालिक

Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया है

अपडेटेड Nov 30, 2022 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
एक समय एफटीएक्स के फाउंडर Sam Bankman Fried की पर्सनल वेल्थ 26.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी

Sam Bankman Fried : FTX के पतन के केंद्र में रहे क्रिप्टो के चर्चित बॉस सैम बैंकमैन-फ्राइड ने कहा कि उनके बैंक खाते में लगभग 1,00,000 डॉलर बचे हैं। सोमवार की रात को Axios को दिए एक इंटरव्यू में Bankman-Fried ने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज (crypto exchange) एफटीएक्स की बर्बादी के लिए अपनी व्यक्तिगत कमियों और रेगुलेटरी खामियों को जिम्मेदार ठहराया। एफटीएक्स ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में बैंकरप्सी (bankruptcy) के लिए आवेदन किया है।

खाते में हैं कितने रुपये

अपनी वित्तीय स्थिति बारे में पूछने पर 30 वर्षीय Sam Bankman-Fried ने कहा, “क्या मुझे निगेटिव नंबर बताने की अनुमति है?” उन्होंने साफ किया, “मेरा मतलब है कि मुझे नहीं मालूम। मैंने पिछली बार जब अपना बैंक अकाउंट चेक किया था तो उसमें 1,00,000 डॉलर थे।”


Mark Mobius को Bitcoin के 10,000 डॉलर तक टूटने की आशंका, क्रिप्टो मार्केट को क्यों बताया ‘खतरनाक’?

रातोंरात 94 फीसदी घट गई वेल्थ

मुश्किलों से जूझ रहे FTX के फाउंडर ने बताया, यह खासा मुश्किल है। मेरे पास जो भी कुछ है वह कंपनी से जुड़ा है। एफटीएक्स के पतन की खबरों के सुर्खियों में आने के साथ सिर्फ एक दिन में Bankman-Fried की पर्सनल वेल्थ लगभग 94 फीसदी घटकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई थी और उन्होंने रातोंरात अपना अरबपति का दर्जा गंवा दिया था।

एक समय 26 अरब डॉलर के थे मालिक

Axios के मुताबिक, एक समय उनकी पर्सनल वेल्थ 26.5 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी। जिस समय एफटीक्स की कहानी सामने आई थी, उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 15.2 अरब डॉलर थी।

FTX की गिरावट ने बढ़ाई चिंता, 2008 के Lehman Brothers के झटके से होने लगी तुलना

FTX ने 11 नवंबर को अमेरिका में बैंकरप्सी के लिए आवेदन किया था। बाइनैंस (Binance) के इसके प्रस्तावित एक्विजिशन से पीछे हटने के बाद एफटीएक्स के फाउंडर Sam Bankman-Fried ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।