Credit Cards

Mark Mobius को Bitcoin के 10,000 डॉलर तक टूटने की आशंका, क्रिप्टो मार्केट को क्यों बताया ‘खतरनाक’?

Mobius Capital Partners के कोफाउंडर Mark Mobius ने कहा, वह डिजिटल एसेट्स (digital assets) में अपना कैश या क्लाइंट का कोई पैसा निवेश नहीं करेंगे

अपडेटेड Nov 28, 2022 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर्स में शुमार मार्क मोबियस के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट की खासी गुंजाइश है

Mark Mobius : दुनिया के दिग्गज फंड मैनेजर्स में शुमार मार्क मोबियस के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट में अभी गिरावट की खासी गुंजाइश है। मोबियस कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी (Mobius Capital Partners LLP) के कोफाउंडर ने सोमवार को सिंगापुर में दिए एक इंटरव्यू में कहा, बिटकॉइन (Bitcoin) के लिए उनका अगला टारगेट 10,000 डॉलर का है। उन्होंने कहा कि वह डिजिटल एसेट्स (digital assets) में अपना कैश या क्लाइंट का कोई पैसा निवेश नहीं करेंगे, क्योंकि “यह बेहद खतरनाक है।” मोबियस ने कहा, अभी तक क्रिप्टो की मौजूदगी बनी रहेगी, क्योंकि कई इनवेस्टर्स का इसमें अभी तक भरोसा बना हुआ है।

बिटकॉइन का टिके रहना बड़ी बात

मोबियस ने तीन दशक से ज्यादा समय फ्रैंकलिन टेम्पलटन इनवेस्टमेंट्स (Franklin Templeton Investments) में बिताए हैं। उन्होंने कहा, FTX के पतन के बावजूद बिटकॉइन की कीमतें टिकी रहना शानदार है। सैम बैंकमैन- फ्रायड का एफटीएक्स एक्सचेंज (FTX exchange) दिवालिया हो चुका है और उससे जुड़ा ट्रेडिंग हाउस अलामेडा रिसर्च का भविष्य भी अधर में है।


1000000 डॉलर का हो जाएगा BitCoin! फेंको तो फेंको लंबी फेंको-जानिए समीर अरोड़ा ने किसको किया टारगेट

अब चिंता इस बात की है कि ऐसा ही हाल दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज का होने की आशंका भी जताई जा रही है।

ऊंची यील्ड वाले AAA Corporate में निवेश

कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट बिटकॉइन के 10,000 डॉलर के स्तर पर आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिस लेवल पर यह 2020 में था। बीते साल नवंबर में यह रिकॉर्ड 69,000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।

ऑप्शंस डेटा फॉर्म डेरीबिट (Deribit) के मुताबिक, आउटस्टैंडिंग बिटकॉइन (Bitcoin) पुट कॉन्ट्रैक्ट्स दिसंबर अंत में एक्सपायरी के लिए 10,000 डॉलर के स्ट्राइक प्राइस पर हैं। ऑप्शंस पर लगाए गए दांव से पता चलता है कि डेरिवेटिव इनवेस्टर्स को लगता है कि बिटकॉइन इस स्तर पर पहुंच सकता है।

Tyre Stocks में 10% तक की जोरदार रैली, Apollo Tyres रिकॉर्ड हाई पर, Ceat 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

सोमवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच Bitcoin में 3.2 की गिरावट देखने को मिली है और यह लंदन में सुबह 7.10 बजे 16,200 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।