Credit Cards

Tyre Stocks में 10% तक की जोरदार रैली, Apollo Tyres रिकॉर्ड हाई पर, Ceat 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

Tyre stocks : कच्चे माल की कीमतों में लंबे समय तक अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद अब इनकी कीमतें कम होने लगी हैं, जिससे मीडियम टर्म में टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार की संभावनाएं बढ़ गई हैं

अपडेटेड Nov 28, 2022 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
रबर और क्रूड ऑयल से संबंधित इनपुट्स की टायर कंपनियों की कच्चे माल की लागत में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tyre stocks : सोमवार, 28 नवंबर को टायर कंपनियों के शेयरों में दमदार रैली देखने को मिली। अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), सिएट (Ceat), और जेके टायर्स (JK Tyres) के शेयर बीएसई  पर इंट्राडे में हेवी वॉल्यूम्स के साथ 10 फीसदी तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीदों से शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है। इनमें से Apollo Tyres के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 312.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, वहीं Ceat में भी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया।

    रेलवे शेयरों का ड्रीम रन जारी, RVNL में 10% का अपर सर्किट, क्या आगे भी जारी रहेगी ये तेजी?

    JK Tyres में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी


    JK Tyres के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 191 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 197.50 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो उसने 16 सितंबर को छुआ था।

    कच्चे माल की कीमतों में लंबे समय तक अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद अब इनकी कीमतें कम होने लगी हैं, जिससे मीडियम टर्म में टायर कंपनियों के मार्जिन में सुधार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। रबर और क्रूड ऑयल से संबंधित इनपुट्स की टायर कंपनियों की कच्चे माल की लागत में 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

    रिटेल निवेशक बाजार में जारी रखें अपनी SIP, खूब सुर्खियों वाले, महंगे शेयरों से रहें दूर- अनुज सिंघल

    पिछले तीन महीनों में Apollo Tyres के शेयर 27 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। कंपनी मीडियम से लॉन्ग टर्म में विशेषकर यूरोपीय रीजन में पैसेंजर व्हीकल स्पेस से डिमांड को लेकर खासी आशावादी है।

    6 महीने में 15-25 फीसदी घटीं कमोडिटीज की कीमतें

    वहीं, Ceat का स्टॉक तीन महीने में 36 फीसदी और 6 महीने में 86 फीसदी मजबूत हो चुका है। प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) के एनालिस्ट ने कंपनी के दूसरे तिमाही के नतीजे से जुड़े अपडेट में कहा था कि पिछले छह महीने में कमोडिटीज की कीमतें 15-25 फीसदी तक घट चुकी हैं, जिससे आने वाली तिमाहियों में मार्जिन में सुधार होने का अनुमान है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।