Share Markets- निफ्टी ने आज नई बुलंदी हासिल की है। निफ्टी ने आज 274 सेशन बाद नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है। निफ्टी ने 19 अक्टूबर 2021 को 18604 का स्तर छुआ था। आज के कारोबार में सरकारी बैंक, ऑटो, FMCG शेयरों ने सबसे ज्यादा जोश भरा है। निफ्टी के साथ सेंसेक्स, निफ्टी बैंक का जोश भी हाई पर है। दोनों RECORD स्तरों पर कारोबार कर रहे है। आज RIL, ICICI BANK, Axis Bankऔर इंफोसिस ने बाजार में दम भरा है। मिडकैप OUTPERFROM शेयर कर रहे हैं।
रिलायंस में आज साढ़े तीन परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिली है। शेयर 2700 रुपये के पार निकला । मॉर्गेन स्टैनली रिफाइनिंग साइकल को लेकर बुलिश है और इस स्टॉक को अपने टॉप पिक में कहा है। कच्चे तेल में तेज गिरावट से OMCs शेयरों में बहार है।BPCL और HPCL 3% से ज्यादा चढ़े है। वहीं टायर, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही हैं। रेलवे शेयरों का ड्रीम रन जारी है। RVNL में 10% का अपर सर्किट लगा है। वहीं IRFC 1 महीने में करीब 60% दौड़ा है। टेक्सरेल, IRCON जैसे शेयर भी 52 WEEK HIGH पर रखा है।
19 अक्टूबर 2021 से अब तक PSU बैंक इंडेक्स ने 49 फीसदी , ऑटो इंडेक्स ने 11 फीसदी , एफएमसीजी इंडेक्स ने 10 फीसदी, बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 9 फीसदी और मेटल 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शिखर पर बाजार पहुंचने के बाद भी कुछ सेक्टरों का हाल बेहाल रहा है। इसमें फार्मा, हेल्थकेयर, रियल्टी और आईटी सेक्टर शामिल है। 19 अक्टूबर 2021 से अब तक हेल्थकेयर सेक्टर में 7 फीसदी, फार्मा सेक्टर में 11 फीसदी, रियल्टी में 15 फीसदी और आईटी सेक्टर में 19 फीसदी की गिरावट आई है।
इस दौरान मिडकैप और स्म़ॉलकैप इंडेक्स का हाल बेहाल है। 19 अक्टूबर 2021 से मिडकैप इंडेक्स ने 3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 15 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
ऐसे में मार्केट की अब आगे की चाल कैसी रह सकती है और बाजार में आगे निवेश की रणनीति क्या होनी इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा बाजार में रिटेल निवेशक अपनी SIP जारी रखें। इस बाजार में हर गिरावट में खरीदारी ही सबसे समझदारी वाला आइडिया है। अनुज सिंघल ने आगे कगा कि सेक्टर बदलाव में हिस्सा लेना अच्छा रहेगा। हालांकि खूब सुर्खियों वाले और महंगे शेयरों से निवेशकों को दूर रहने की सलाह होगी। अनुज सिंघल ने कहा कि अगले साल निफ्टी 20,000 पहुंच सकता है। वहीं निफ्टी बैंक अगले साल 50,000 के दर्शन करा सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।