सऊदी अरब के शासक किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने एक शाही फरमान जारी किया है। इस फरमान के मुताबिक, उनके बेटे क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वहीं उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान को रक्षा मंत्री बनाया गया है। इनके अलावा एक अन्य बेटे प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान को ऊर्जा मंत्री बनाया है। इस बात की जानकारी UAE की न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) ने दी है।
कैबिनेट फेरबदल में यूसुफ बिन अब्दुल्ला बिन मुहम्मद अल-बनयान को शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। आदेश में जिन मंत्रियों के पद में कोई फेरबदल नहीं किया गया है उनमें ऊर्जा मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान, विदेश मंत्री के रूप में प्रिंस फैसल बिन फरहान, निवेश मंत्री के रूप में खालिद बिन अब्दुलअजीज अल-फलीह, आंतरिक मामलों के मंत्री के रूप में प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज हैं और वित्त मंत्री के रूप में मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल-जादान के नाम शामिल हैं।
किंग करेंगे कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग सलमान अभी भी कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करते रहेंगे। सऊदी के किंग 86 साल के सलमान बिन अब्दुल अजीज ने क्राउन प्रिंस के तौर पर करीब ढाई साल तक काम किया। इसके बाद वो साल 2015 में देश के शासक बने थे। प्रिंस मुहम्मद ने साल 2017 में सऊदी अरब में काफी बदलाव किए थे। महिलाओं को ड्राइव करने की अनुमति दी और समाज में मौलवियों की शक्ति को कम करने की कोशिश की है।