Pakistan Crisis: पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान (Imran Khan Govt of Pakistan) को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। इसके बाद अब विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) का अगला प्रधानमंत्री बनना तय है। शहबाज शरीफ को आज पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ रविवार को अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर हुई वोटिंग में उनकी शर्मनाक हार हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के लिए शाहबाज का रास्ता साफ हो गया है। शाहबाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के छोटे भाई हैं।
नेशनल असेंबली में जाएगी आधिकारिक घोषणा
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का सत्र आज प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया है। PML-N के अध्यक्ष 70 वर्षीय शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस पद के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को खान को अविश्वास मत के माध्यम से पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुई।
अविश्वास मत के जरिए हटाए गए पहले PM बने इमरान
पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है। विपक्ष ने इमरान खान को पद से हटाने के लिए 174 वोट जुटाए थे। अगर वे आज भी संख्याबल दोहरा सके, तो शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
शरीफ की उम्मीदवारी को चुनौती
इमरान खान की पार्टी PTI के नेता बाबर अवान ने शरीफ की उम्मीदवारी को चुनौती देते हुए कहा कि PML-N को कई अदालती मामलों का सामना करना पड़ा। 2019 में, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने शहबाज और उनके बेटे हमजा शरीफ को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पीटीआई अपने सांसदों को नेशनल असेंबली से वापस बुलाने और नई सरकार के खिलाफ एक आंदोलन शुरू करने पर विचार कर रही है। बता दें कि शरीफ तीन बार पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। 342 सदस्यीय सदन में नया प्रधानमंत्री बनने के लिए 172 वोटों की आवश्यकता होगी।
इमरान के सभी सांसद दे सकते हैं इस्तीफा
इमरान खान की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक हुई। खान के आवास पर बैठक के बाद पीटीआई के नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि कोर कमेटी ने इमरान खान से सिफारिश की है कि हमें सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए। हम नेशनल असेंबली से शुरुआत कर रहे हैं। अगर शहबाज शरीफ के नामांकन पत्र के खिलाफ हमारी आपत्तियां नहीं मंजूर होती हैं, तो हम कल इस्तीफा सौंप देंगे।
इमरान समर्थकों का प्रदर्शन
इस बीच, बड़ी संख्या में पीटीआई के समर्थकों ने इमरान खान को हटाने के खिलाफ लाहौर के लिबर्टी चौक पर एक विरोध रैली निकाली। फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला, वेहारी, झेलम और गुजरात जिलों सहित पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों से भी बड़ी जनसभाओं की सूचना मिली। इस्लामाबाद और कराची में भी पीटीआई समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।
रविवार रात 9 बजे के बाद अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसके बाद कई घंटों तक प्रदर्शन जारी रहा। ब्रिटेन में लंदन में शरीफ परिवार के आवास एवेनफील्ड अपार्टमेंट के बाहर प्रदर्शन के दौरान पीटीआई और PML-N समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए।