Bangladesh News: बांग्लादेश में ISKCON के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से ही जारी तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीन का बयान आया है, जिसने बांग्लादेश के साथ ही भारत में हलचल तेज कर दी है। शेख हसीना ने मौजूद यूनुस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शेख हसीना ने इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने उनके इस बयान को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है।
बीते दिनों बांग्लादेश की सरकार ने चिन्मय दास पर देशद्रोह का आरोप लगा कर ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर बांग्लादेश के हिन्दू समुदाय देश की राजधानी ढाका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से देश में हिन्दुओं के खिलाफ हमले हो रहे हैं। बीच में हिंसा में थोड़ी कमी आई थी लेकिन ISKCON के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है।
शेख हसीना ने चरमपंथ के खिलाफ देशवासियों को एकजुट होने को कहा
शेख हसीना ने जहां चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी को गलत बताया है वहीं असंवैधानिक तरीके से सत्ता में आए यूनुस सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहां है कि यह सरकार हत्यारों को सजा देने में विफल रहती है, तो उसे भी मानवाधिकार उल्लंघन के लिए दंडित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील किया है कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और देश के आमलोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।
शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर लगाए दमन करने का आरोप
इसके साथ ही हसीना ने मौजूदा यूनुस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने बांग्लादेश के सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण करने में पूरी तरीके से विफल रही है। शेख हसीना ने आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दू समेत आम जनता पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी सरकार को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहां है कि सरकार आम जनता पर कार्रवाई कर दमन का माहौल बना रही है।
बांग्लादेश के हालात को लेकर पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री
बांग्लादेश में हिंसा और दमन के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम से मुलाकात किया है। पीएम मोदी और विदेश मंत्री की मुलाकात शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में ही हुई है। जिसको लेकर सूत्रों का कहना है कि जयशंकर ने पीएम को बाग्लदेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमलों और हाल की घटनाओं के बारे में ब्रीफ दिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक विपक्ष बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगर सदन सही से चलते हैं तो विदेश मंत्री इसपर सदन में जवाब दे सकते हैं।