Tel Aviv Blast: इजरायल के तेल अवीव शहर में दूतावास के पास बम धमाका, बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद

Israel Bomb Blast: इजरायल के तेल अवीव शहर बम धमाकों की गूंज से दहल उठा। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह विस्फोट अमेरिकी वाणिज्य दूतावास समेत अन्य देशों के दूतावासों के पास हुआ है। इजरायली पुलिस के मुताबकि बम निरोधक विशेषज्ञों सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सुरक्षा दल बचाव अभियान चला रहे हैं

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Tel Aviv Explosion: हिजबुल्लाह की वॉर्निंग के बाद तेल अवीव में ब्लास्ट हुआ है। आईडीएफ इस हादसे की जांच कर रही है।

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भीषण बम धमाका हुआ है। धमाके के बाद आसमान मे काफी ऊंचाई तक धुआं उठता हुई दिखाई दिया। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास हुआ भीषण कार बम विस्फोट हुआ है।  इजरायली पुलिस के मुताबकि बम निरोधक विशेषज्ञों सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सुरक्षा दल बचाव अभियान चला रहे हैं। वह लोगों को सुरक्षित करने और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। जिस जगह धमाका हुआ है, वहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास समेत कई अन्य देशों के दूतावास और राजनयिक स्थल हैं।

इजरायली एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि तेल अवीव में हुए एक बड़े विस्फोट में दो लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है। इसमें 20 साल की एक महिला और 30 साल का एक पुरुष शामिल है। इन्हें मामूली चोटें आई हैं।

हिजबुल्लाह पर हमले के बाद विस्फोट


इजारायली सेना ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के एक सीनियर कमांडर हबीब मटोक को मार गिराया है। इसके कुछ ही घंटे बाद बम धमाके की खबर सामने आई है। इजरायल की सीमा पर महीनों से चल रहे हमलों में मारा गया यह समूह का सीनियर मेंबर था।

लोगों बाहर नहीं निकलने की सलाह

बम धमाके के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर हैं। वह राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। वहीं इस हमले के बाद पूरे इलाके में सायरन बजाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को अन्य हमलों के प्रति सतर्क किया जा सके। लोगों से लाउडस्पीकर पर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब गाजा में इजरायली सेना ने पिछले 3 दिनों में अलग-अलग हमलों में 200 से ज्यादा लोगों को मार डाला है।

ड्रोन से हुआ तेल अवीव में हमला

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने भी तेल अवीव में हमले की जानकारी दी है। मोसाद का कहना है कि यह हमला ड्रोन के जरिए हुआ है। हालांकि अभी तक इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Bangladesh Violence: 'घरों से बाहर न निकले, न कहीं घूमे फिरे' बाग्लादेश में हिंसा के चलते भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।