Tencent : फ्रॉड के खिलाफ कैंपेन में चीनी टेक कंपनी ने निकाले 70 कर्मचारी, 13 कंपनियां ब्लैकलिस्ट कीं

चीन की टेनसेंट और अन्य दिग्गज कंपनियों पर रेगुलेटर्स ने स्क्रूटनी बढ़ा दी है

अपडेटेड Jan 25, 2022 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
चीन के एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार की टेक सेक्टर पर कार्रवाई बिग डाटा पर कंट्रोल स्थापित करने का प्रयास है

Tencent : चीन की दिग्गज गेमिंग और सोशल मीडिया कंपनी टेनसेंट ने 2021 में फ्रॉड के खिलाफ चलाए एक कैंपेन के तहत 70 कर्मचारियों को निकाल दिया है। सीएनबीसी ने मंगलवार को यह खबर दी। इसके अलावा टेनसेंट ने 13 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है। रेगुलेटर्स ने चीन की टेक कंपनियों की स्क्रूटनी बढ़ा दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, टेनसेंट जैसी कंपनियों पर मोनोपॉली यानी अपने वर्चस्व का दुरुपयोग करने और यूजर्स के अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है।

टेनसेंट और अलीबाबा पर लगाया था जुर्माना

2020 में चीन ने रेगुलेटर्स को अपनी पिछली डील्स के बारे में सही सूचना नहीं देने पर टेनसेंट और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा पर जुर्माना लगाया था।


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार की टेक सेक्टर पर कार्रवाई बिग डाटा पर कंट्रोल स्थापित करने का प्रयास है। कार्रवाई के बीच, चीनी किसी भी संभावित कार्रवाई से बचने के लिए आंतरिक जांच भी तेज कर दी है।

Elon Musk ने मैकडॉनल्ड के सामने रखी शर्त, Dogecoin अपनाया तो टीवी पर सबके सामने खाऊंगा हैप्पी मील

टेनसेंट आंतरिक नतीजों की कर रही जांच

सीएनबीसी के मुताबिक, टेनसेंट 2019 से ही आंतरिक जांच के नतीजों को जारी कर रही है। अपनी हालिया रिपोर्ट में, दिग्गज टेक कंपनी ने गबन और घूसखोरी के मामलों की पहचान की और इस क्रम में कार्रवाई की बात कही। टेनसेंट ने कहा कि उसने अथॉरिटीज को कुछ कर्मचारियों को निकालने की सूचना दी है।

एप्लीकेशंस अपलोड करने से पहले दिए थे जांच के आदेश

बीते साल नवंबर में, चायनीज अथॉरिटीज ने टेनसेंट को अपने नए एप्लीकेशंस और अपडेट्स को अपलोड करने से पहले उनकी जांच करने का आदेश दिया था। टेक कंपनी के कुछ ऐप्स में यूजर्स के अधिकारों के उल्लंघन के आरोप थे। चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने टेनसेंट और अन्य कंपनियों से अपनी पर्सनल इनफोर्मेशन तक पहुंच को ठीक करने के लिए कहा था।

Budget 2022-23: बजट में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए चाहिए बूस्टर डोज

इस घटनाक्रम के बाद टेनसेंट ने कहा था, “हम लगातार अपने ऐप्स के भीतर यूजर प्रोटेक्शन फीचर्स बढ़ाने पर काम कर रहे हैं और रेगुलेटरी कंप्लायंस सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियों को नियमित रूप से सहयोग दे रहे हैं। हमारे ऐप्स चल रहे हैं और डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।”

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 25, 2022 9:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।