Credit Cards

Terra 2.0 लॉन्च के बाद Terra Luna Classic की बदली किस्मत, 24 घंटे में 60% की आई रैली

ओरिजिनल टेरा चेन को टेरा क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया गया है और टेरा को Terra 2.0 के रूप में रिलॉन्च किया गया है। दरअसल, तबाह हो चुके स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी से जुड़े डेवलपर्स के पिछले सप्ताह टोकन को छोड़कर नई ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स विकसित करने के पक्ष में वोट किया था

अपडेटेड May 30, 2022 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) ने अपनी वेबसाइट पर इनवेस्टर्स को बताया कि यूएसटी में भारी गिरावट के चलते हुए इसके लॉन्च के बाद लूना में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसलिए इनवेस्टर्स को सतर्कता बरतनी चाहिए

Terra Luna Classic :  ओरिजिनल टेरा चेन को टेरा क्लासिक के रूप में रिब्रांड किया गया है और टेरा को Terra 2.0 के रूप में रिलॉन्च किया गया है। दरअसल, तबाह हो चुके स्टेबल कॉइन टेरायूएसडी से जुड़े डेवलपर्स के पिछले सप्ताह टोकन को छोड़कर नई ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स विकसित करने के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

टेरा लूना क्लासिक 60 फीसदी मजबूत

कॉइनजेको के मुताबिक, 28 मई को जब टेरा ने नई चेन एयरड्रॉपिंग लूना 2.0 लॉन्च की तो नए लॉन्च कॉइन के एक घंटे के भीतर क्रैश होने के बाद Terra Luna Classic (LUNC) पिछले 24 घंटे के दौरान 60 फीसदी मजबूत होकर 0.00013 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।


Multibagger stocks: 949% रिटर्न देने के बाद भी इन मल्टीबैगर मिडकैप स्टॉक्स में MF को अभी भी है तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?

कॉइनमार्केटकैप की निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह

कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) ने अपनी वेबसाइट पर इनवेस्टर्स को बताया कि यूएसटी में भारी गिरावट के चलते हुए इसके लॉन्च के बाद लूना में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसलिए इनवेस्टर्स को सतर्कता बरतनी चाहिए।

क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस ने एक ट्वीट में कहा कि वह टेरा 2.0 लूना को इनोवेशन जोन में लिस्ट करेगी।

बाजार में जारी रहेगी पुल बैक रैली, Nifty में इसी हफ्ते देखने को मिल सकता है 16900 का स्तर: एक्सपर्ट्स

ओरिजिनल ब्लॉकचेन को दो भाग में बांटा

इस सप्ताह की शुरुआत में स्वीकृत एक कदम के तहत, ओरिजिनल ब्लॉकचेन को दो भागों में बांट दिया गया। एक को टेरा क्लासिक नाम दिया गया, जबकि लगभग जीरो वैल्यू तक पहुंच गई लूना को LUNC टिकर के साथ लूना क्लासिक नाम दिया गया। नई टेरा ब्लॉकचेन में एक स्टेबलकॉइन शामिल नहीं होगा।

रिकवरी प्लान के अंतर्गत टेरा इकोसिस्टम के लिए डेवलपर्स ने कहा कि वे एक रिवाइव लूना टोकन के साथ एक नई टेरा ब्लॉकचेन तैयार करेंगे। नई टेरा ब्लॉकचेन ने मौजूदा लूना नाम और टिकर के अंतर्गत एक कॉइन का संचालन शुरू कर दिया है और इसमें टेरा यूएसडी स्टेबल कॉइन शामिल नहीं है। टेरा के समर्थक नए लूना टोकन को लूना क्लासिक और यूएसटी होल्डर्स को वितरित करेंगे।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।