Tesla Second Quarter Results: Tesla ने बुधवार (20 जुलाई) को स्टॉक मार्केट्स बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 27.9 फीसदी रहा। इसके मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में मार्जिन 32.9 फीसदी था। पिछले साल दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में मार्जिन 28.4 फीसदी था। इससे साफ है कि कंपनी का मार्जिन घटा है। इसके बावजूद ऑफ्टर-मार्केट आवर्स में कंपनी का शेयर 1.45 फीसदी चढ़कर 753 रुपये पर पहुंच गया।
इस अमेरिकी कंपनी के वित्तीय नतीजों पर इनफ्लेशन का असर पड़ा है। साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सेल और दूसरे कंपोनेंट में बढ़ती प्रतियोगिता का असर भी कंपनी के बिजनेस पर पड़ा है। ऑटोमोटिव सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 14.6 अरब डॉलर रहा। सर्विसेज और अन्य स्रोतों का रेवेन्यू 1.47 अरब डॉलर रहा। एनर्जी सेगमेंट का रेवेन्यू 86.6 करोड़ डॉलर रहा।
दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑटोमोटिव रेगुलेटरी क्रेडिट्स रेवेन्यू 3.44 करोड़ डॉलर रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 1 करोड़ डॉलर यानी करीब 3 फीसदी कम है। कुल 16.93 अरब डॉलर के रेवेन्यू पर कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 2.27 डॉलर रही। एनालिस्ट्स ने ईपीएस 1.81 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
Tesla के सीईओ एलॉन मसक् ने कहा कि जर्मनी में टेस्ला की नई फैक्टरी का उत्पादन जून में हर हफ्ते 1,000 कार से ज्यादा रहा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में टेक्सास के ऑस्टिन स्थित कंपनी की नई फैक्टरी में उत्पादन हर हफ्ते 1,000 कार से ज्यादा हो जाएगा।
दूसरी तिमाही में टेस्ला के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की संख्या उसके स्टोर और सर्विस सेंटर के मुकाबले तेजी से बढ़ी है। दूसरी तिमाही में कंपनी के स्टोर और सर्विस सेंटर की संख्या 709 रही, जबकि सुपरचार्जर सेंटर्स की संख्या 3,971 पहुंच गई। साल दर साल आधार पर स्टोर और सर्विस सेंटर्स की संख्या 19 फीसदी बढ़ी। चार्जिंग सेंटर्स की संख्या 34 फीसदी बढ़ी।
कंपनी ने दूसरी तिमाही में क्रिप्टोकरेंसीज में अपने निवेश और बिक्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही के अंत में उसने अपने करीब 75 फीसदी बिटकॉइन को फ्लैट करेंसी में बदला है। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल कैश और कैश इक्विवैलेंट्स बढ़कर 84.7 करोड़ डॉलर हो गया।
टेस्ला ने 2021 की शुरुआत में 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद क्रिप्टोकरेंसीज बाजार में हलचल मच गई थी। मस्क ने कहा कि हमने कुछ बिटकॉइन बेचे हैं, इसकी वजह यह है कि हमें नहीं पता कि चीन में कोविड की वजह से लॉकडाउन की स्थिति कब बेहतर होगी। इसलिए हमारे लिए अपने कैश पॉजिशन को बढ़ाना जरूरी था।