Credit Cards

Twitter के साइबरसिक्योरिटी चीफ Lea Kissner ने दिया इस्तीफा, बोले-शानदार टीम के साथ किया काम

Twitter : किसनर ने पहले ऐपल इंक और अल्फाबेट इंक की गूगल के लिए भी काम किया है। वह ट्विटर से जनवरी, 2022 में जुड़े थे

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदने और भारी छंटनी के बाद उसके साइबर सिक्योरिटी (cybersecurity) चीफ ने कंपनी से जाने यानी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है

Twitter : टेस्ला के फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदने और भारी छंटनी के बाद उसके साइबर सिक्योरिटी (cybersecurity) चीफ ने कंपनी से जाने यानी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ब्लूमबर्ग ने 10 नवंबर को इससे जुड़ी खबर दी है।

ट्विटर के पूर्व चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर ली किसनर (Kissner) ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिये बताया, मैंने Twitter को छोड़ने का मुश्किल फैसला कर लिया है। मुझे शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और  प्राइवेसी सिक्योरिटी, आईटी टीम के साथ और अपने काम पर गर्व है।

इन कंपनियों में काम कर चुके हैं किसनर


किसनर के LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पहले ऐपल इंक और अल्फाबेट इंक की गूगल के लिए भी काम किया है। वह ट्विटर से जनवरी, 2022 में जुड़े थे।

Twitter में अब वर्क फ्रॉम होम खत्म, नए बॉस एलॉन मस्क ने पहली बार किया कर्मचारियों को ईमेल

Twitter वर्तमान में Federal Trade Commission के साथ एक कंसेंट डिक्री (एक तरह का समझौता) से बंधी हुई है। यह कमीशन कंपनी द्वारा यूजर डाटा के रखरखाव पर नजर रखती है।

जुलाई में Zatko ने अमेरिका की कई सरकारी एजेंसियों को 84 पेज की व्हिशलब्लोअर शिकायत देकर कंपनी एफटीसी के साथ अपने समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। Zatko ने यह भी कहा था कि Twitter में सुरक्षा खामियां इतनी गंभीर हैं कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

उनके विदाई के ऐलान करने के बाद, Twitter users ने ट्विटर की सुरक्षा के लिए किए गए उनके काम के प्रति आभार प्रकट किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।